#ZeeMahaExitPoll: महाराष्‍ट्र में बीजेपी को 203, हरियाणा में 67 सीटों का अनुमान
topStories1hindi587678

#ZeeMahaExitPoll: महाराष्‍ट्र में बीजेपी को 203, हरियाणा में 67 सीटों का अनुमान

EXIT POLL के रुझानों में दोनों राज्‍यों में लगातार दूसरी बार बीजेपी सत्‍ता में आसानी से लौटती दिख रही है.

#ZeeMahaExitPoll: महाराष्‍ट्र में बीजेपी को 203, हरियाणा में 67 सीटों का अनुमान

नई दिल्‍ली: हरियाणा (Haryana Assembly Elections Voting 2019) और महाराष्‍ट्र (Maharashtra Assembly Elections 2019) में वोटिंग खत्‍म होने के बाद EXIT POLL के रुझानों में दोनों राज्‍यों में लगातार दूसरी बार बीजेपी सत्‍ता में आसानी से लौटती दिख रही है. यानी 2019 के आम चुनावों के बाद मोदी लहर लगातार मजबूत बनी हुई है. इसलिए ज्‍यादातर एग्जिट पोल में महाराष्‍ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलने की संभावना बताई जा रही है. इसी तरह हरियाणा में बीजेपी को बड़े बहुमत की संभावना व्‍यक्‍त की गई है. ZEE महा Exit Poll के मुताबिक महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 203 सीटें, कांग्रेस को 70 और अन्‍य को 15 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है. वहीं हरियाणा में बीजेपी को 67 सीटें मिलने का अनुमान है.


लाइव टीवी

Trending news