अमित शाह ने शिवराज सिंह चौहान को सौंपी अहम जिम्मेदारी, सदस्यता अभियान प्रभारी बनाया
ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस बैठक में संगठन में फेरबदल को लेकर भी चर्चा होनी है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी नेता उमा भारती, जेपी नड्डा और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद हैं. अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में सभी प्रदेशों के बीजेपी अध्यक्ष और संगठन मंत्री भी मौजूद हैं.
इसमें मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को BJP के सदस्यता अभियान का राष्ट्रीय प्रभारी बनाया गया गया. अमित शाह ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी. संगठन चुनाव के लिए BJP 6 जुलाई से सदस्यता अभियान शुरू कर रही है.
माना जा रहा है कि गुरुवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में नए पार्टी अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा हो सकती है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस बैठक में संगठन में फेरबदल को लेकर भी चर्चा होनी है. बता दें कि पिछले हफ्ते ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक की थी.