LIVE: लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर हैं अरुण जेटली, हाल लेने एम्‍स पहुंच रहे नेता
Advertisement
trendingNow1563586

LIVE: लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर हैं अरुण जेटली, हाल लेने एम्‍स पहुंच रहे नेता

9 अगस्‍त से एम्‍स में भर्ती अरुण जेटली से मिलने और उनकी तबीयत जानने मोदी सरकार के सभी मंत्री आज एम्‍स जा रहे हैं.

अरुण जेटली की हालत गंभीर है.

नई दिल्‍ली : पूर्व वित्‍त मंत्री और बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) की तबीयत नाजुक है. वह दिल्‍ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) में लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर हैं. 9 अगस्‍त से एम्‍स में भर्ती अरुण जेटली से मिलने और उनकी तबीयत जानने मोदी सरकार के सभी मंत्री आज एम्‍स जा रहे हैं. केंद्रीय राज्‍यमंत्री जितेंद्र सिंह, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और राज्‍यवर्धन सिंह राठौर ने शनिवार को एम्‍स पहुंचकर उनका हाल जाना. बसपा प्रमुख मायावती भी जेटली का हाल जनने एम्‍स पहुंचीं.

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी आज अरुण जेटली को देखने पटना से दिल्‍ली आएंगे. जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक भी जेटली को देखने शनिवार को दिल्‍ली पहुंचेंगे. इससे पहले शुक्रवार रात को गृह मंत्री और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने एम्‍स पहुंचकर जेटली का हालचाल जाना था.

fallback
9 अगस्‍त से एम्‍स में भर्ती हैं अरुण जेटली. फाइल फोटो

एम्‍स में भर्ती पूर्व वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत शुक्रवार देर शाम को फिर बिगड़ी थी. उनके दिल और फेफड़े ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं, इसीलिए उन्हें एकमो मशीन पर रखा गया है. एक्सट्रॉकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन, जिसे एक्स्ट्राकोर्पोरियल लाइफ सपोर्ट के रूप में भी जाना जाता है, यह उन व्यक्तियों को लंबे समय तक हृदय और सांस संबंधी सहायता प्रदान करने की एक एक्सट्रॉस्पोरल तकनीक है, जिनके हृदय और फेफड़े ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हों.

देखें LIVE TV

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली को घबराहट और कमजोरी की शिकायत के बाद 9 अगस्‍त को एम्‍स में भर्ती कराया गया था. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं ने अस्पताल जाकर जेटली का हाल-चाल लिया था.

Trending news