अयोध्या मामले (Ayodhya Case) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अयोध्या में विवादित जमीन पर राम मंदिर बनेगा. वहीं मुस्लिम पक्ष को अलग से 5 एकड़ जगह दी जाएगी. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस शरद अरविंद बोबडे, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ मामले पर फैसला सुनाया. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 16 अक्टूबर को सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा लिया था.
यह देश का सबसे पुराना मामला है और इस मामले में 40 दिनों तक नियमित सुनवाई हुई थी. यह सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में अब तक की दूसरी सबसे लंबी चली सुनवाई थी. सबसे लंबी सुनवाई का रिकॉर्ड 1973 के केशवानंद भारती केस का है, जिसमें 68 दिनों तक सुनवाई चली थी.
9 नवम्बर 2019, 14:54 बजे
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है: राहुल गांधी
9 नवम्बर 2019, 14:42 बजे
अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कहा,'राम मंदिर जल्द से जल्द बनना चाहिए.'
MNS chief Raj Thackeray: I am happy today. All 'karsevaks' who gave sacrifices during the entire struggle..their sacrifice has not gone waste.Ram Temple must be constructed at the earliest. Along with Ram Temple, there should also be ‘Ram Rajya’ in the nation,that is my wish. pic.twitter.com/kUtg2cHTFN
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 14:35 बजे
Ayodhya verdict: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'हमारा संविधान में पूरा विश्वास है, हम अपने अधिकार के लिए लड़े, हमें 5 एकड़ का दान नहीं चाहिए.'
Asaduddin Owaisi: Not satisfied with the verdict. Supreme Court is indeed supreme but not infallible. We have full faith in the constitution, we were fighting for our right, we don't need 5 acre land as donation. We should reject this 5 acre land offer, don't patronize us. pic.twitter.com/wKXYx6Mo5Q
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 14:33 बजे
Ayodhya verdict: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले खुश नही है.'
9 नवम्बर 2019, 13:14 बजे
अयोध्या फैसला: पीएम मोदी ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कई वजहों से महत्वपूर्ण है. यह बताता है कि किसी विवाद को सुलझाने में कानूनी प्रक्रिया का पालन कितना अहम है.'
9 नवम्बर 2019, 13:12 बजे
अयोध्या फैसले पर बोले पीएम मोदी- रामभक्ति हो या रहीमभक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारतभक्ति की भावना को सशक्त करने का है. देशवासियों से मेरी अपील है कि शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखें.
9 नवम्बर 2019, 13:11 बजे
अयोध्या फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है. इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.'
9 नवम्बर 2019, 11:18 बजे
Ayodhya verdict: CJI ने कहा, 'केंद्र सरकार मदिर निर्माण के लिए तीन महीने में एक ट्रस्ट बनाएं'
9 नवम्बर 2019, 11:14 बजे
Ayodhya verdict: CJI ने कहा, 'मुस्लिम पक्ष को दूसरी जगह 5 एकड़ जमीन मुस्लिम पक्ष को दी जाएगी'
9 नवम्बर 2019, 11:12 बजे
Ayodhya verdict: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'अयोध्या में विवादित जमीन रामलला को दी गई'
9 नवम्बर 2019, 11:10 बजे
Ayodhya verdict: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'मुस्लिम पक्ष को दूसरी जगह जमीन देने का आदेश'
9 नवम्बर 2019, 11:08 बजे
Ayodhya verdict: CJI ने कहा, 'विवादित जमीन का बंटवारा नहीं किया जा सकता'
9 नवम्बर 2019, 11:04 बजे
Ayodhya Verdict: CJI ने कहा, 'अंग्रेजों के आने से पहले राम चबूतरे और सीता रसोई की पूजा हिंदू करते थे.'
9 नवम्बर 2019, 11:01 बजे
Ayodhya Verdict: CJI ने कहा, हिंदुओं की आस्था है श्री राम का जन्म अयोध्या में हुआ है इस पर कोई सवाल नही उठाया जा सकता.
9 नवम्बर 2019, 10:53 बजे
Ayodhya Verdict: CJI ने कहा, 'खुदाई में इस्लामिक ढांचे के सबूत नहीं मिले'
9 नवम्बर 2019, 10:51 बजे
Ayodhya Verdict: CJI ने कहा, 'ASI की रिपोर्ट खारिज को नहीं कर सकते. ASI की रिपोर्ट में 12वीं सदी के मंदिर के सबूत मिले.'
9 नवम्बर 2019, 10:47 बजे
Ayodhya Verdict: CJI ने कहा, 'ढांचे के नीच मंदिर के सबूत मिले'
9 नवम्बर 2019, 10:46 बजे
Ayodhya Verdict: CJI ने कहा, 'बाबरी मस्जिद खाली जमीन पर नहीं बनी थी'
9 नवम्बर 2019, 10:44 बजे
Ayodhya Verdict: CJI पूरा फैसला सुनाने में 30 मिनट लूंगा.
9 नवम्बर 2019, 10:40 बजे
AyodhyaVerdict: अयोध्या विवाद में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सुना रहे हैं फैसला.
9 नवम्बर 2019, 10:35 बजे
AyodhyaVerdict: अयोध्या विवाद में शिया सेंट्रल बोर्ड वक्फ की याचिका खारिज.
9 नवम्बर 2019, 10:33 बजे
Ayodhya Verdict: सुप्रीम कोर्ट के जजों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
9 नवम्बर 2019, 10:29 बजे
अयोध्या फैसला: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, मैं उत्तराखंड के लोगों से अपील करता हूं कि जो भी फैसला सुप्रीम कोर्ट सुनाए उसे वे स्वीकार करें. सोशल मीडिया पर कोई अफवाह या आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं होनी चाहिए जिससे सामाजिक सौहार्द प्रभावित हो.
Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat on #AyodhyaVerdict: I appeal to people of Uttarakhand to accept whatever verdict is given by the Supreme Court. No rumours or objectionable comments should be made on social media or other platforms that could adversely affect social harmony. pic.twitter.com/RTdGRaT5iV
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 10:10 बजे
अयोध्या फैसला: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. सुबह 10.30 बजे सुनाया जाएगा फैसला.
Delhi: Chief Justice of India Ranjan Gogoi arrives at Supreme Court #AyodhyaJudgement https://t.co/HwNU8V7dB9 pic.twitter.com/Y72MSIFje0
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 10:07 बजे
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने घर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई. एनएसए अजीत डोभाल, आईबी चीफ, अरविंद कुमार और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी बैठक में हिस्सा लेंगे.
Home Minister Amit Shah calls a high level security meeting at his residence. National Security Advisor (NSA) Ajit Doval, Intelligence Bureau (IB) Chief, Arvind Kumar, and other senior officials to attend the meeting. pic.twitter.com/IOmjsQsbx1
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 10:05 बजे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को स्वीकार करना चाहिए, इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए. हम सभी से नकारात्मक वातावरण नहीं बनाने की अपील करते हैं, सौहार्द बना रहना चाहिए.'
Bihar Chief Minister, Nitish Kumar on #AyodhyaVerdict: Supreme Court's verdict should be accepted by everyone, there should be no dispute over it. We appeal to everyone to not create a negative environment, cordiality should be maintained. pic.twitter.com/EyqX2wMVPr
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 09:54 बजे
सुप्रीम कोर्ट: अयोध्या मामले में फैसले से पहले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अदालत के बाहर जमा हुए वकील. पांच जजों की बेंच सुबह 10.30 बजे अयोध्या केस में फैसला सुनाएगी.
Supreme Court: Lawyers gather outside Chief Justice of India Ranjan Gogoi's court. Five-judge SC bench to deliver verdict in #Ayodhya land case at 1030 am. #Delhi pic.twitter.com/y3mxfOwhEh
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 09:47 बजे
अयोध्या जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने कहा, विवादित स्थल को सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकत है, हमने इसके लिए सभी इंतजाम किए हैं, शहर में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. शहर में सब कुछ सामान्य है, हम नकारात्मक तत्वों पर नजर बनाए रखेंगे.
Ayodhya District Magistrate, Anuj Kumar Jha: Keeping the disputed site safe is our priority, we have made adequate arrangements for it, forces have been deployed in the city. Everything is normal in the city, we will keep an eye on negative elements. #AyodhyaVerdict pic.twitter.com/Bb9jz58886
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 09:33 बजे
AyodhyaVerdict: जयपुर में आज सुबह 10 से 24 घंटों के लिए इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया जाएगा.
Rajasthan: Internet services to be suspended for 24 hours in Jaipur Commissionerate, from 10 am today. #AyodhyaVerdict
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 09:29 बजे
बूंदी में धारा 144 लागू, सभी स्कूल आज बंद रहेंगे: राजस्थान सरकार
Rajasthan Government: Section 144 of CrPC (prohibits assembly of more than 4 people in an area) in Bundi; All schools to remain closed today. #AyodhyaVerdict
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 09:25 बजे
अयोध्या में एडीजी (प्रोसिक्यूशन), यूपी पुलिस आशुतोष पांडे ने कहा, श्रीराम लला मंदिर में जाने पर कोई पाबंदी नहीं है. सभी बाजार खुले हैं, हालात पूरी तरह सामान्य हैं.
ADG (Prosecution) UP Police, Ashutosh Pandey in #Ayodhya:
Devotees are visiting the temple of Shri Ram Lalla. There are no restrictions on visiting the temple. All markets are open, the situation is completely normal. pic.twitter.com/O6l1gSz5oU— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 09:20 बजे
आईडी शुक्ला ज्वाइंट सीपी, दिल्ली पुलिस ने कहा, अयोध्या फैसले से पहले दिल्ली पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स की मदद से सभी जरूरी कदम उठाए हैं. किसी अप्रिय घटना के होने का सवाल ही नहीं उठता है. सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, वीआईपी, वीवीआईपी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
ID Shukla, Joint CP: Delhi Police has taken appropriate security measures with the help of paramilitary, ahead of the #AyodhyaVerdict. There is no question of any mishappening, be it the security of Supreme Court, High Court or the security of a VIP-VVIP, it cannot be breached. pic.twitter.com/HlsZQV1mn3
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 09:14 बजे
कर्नाटक: हुबली और धारवाड़ जिलों में धारा 144 लागू और शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा.
Karnataka: Section 144 of CrPC (prohibits assembly of more than 4 people in an area) imposed and sale of liquor banned in the twin cities of Hubbli-Dharwad. #AyodhyaVerdict
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 09:12 बजे
अयोध्या मामले में फैसले पहले सुप्रीम कोर्ट के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई. इस इलाके में सेक्शन 144 लाकू कर दिया गया है.
Delhi: Security personnel outside Supreme Court ahead of verdict in #Ayodhya land case; Section 144 is imposed in the area pic.twitter.com/AAJobFb9KR
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 09:11 बजे
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद RSS चीफ मोहन भागवत मीडिया को दोपहर 1 बजे संबोधित करेंगे.
Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Chief Mohan Bhagwat to address the media at 1 pm today, following Supreme Court judgment in Ayodhya land case. (file pic) pic.twitter.com/Hf9Ce9Go0Y
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 09:07 बजे
उत्तर प्रदेश के DGP ओपी सिंह ने कहा, अयोध्या में पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है, एयरियल सर्विलांस भी की जा रही है. खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है. अयोध्या में एक एडीजी रैंक के ऑफिसर को निगरानी के लिए तैनात किया गया है.
UP DGP: Paramilitary forces have been deployed in Ayodhya, aerial surveillance is being done. Intelligence machinery has been geared up, random checks are also taking place. An ADG rank officer has been deployed in Ayodhya to keep an eye on operations. #AyodhyaVerdict https://t.co/KHWdqpKAAF
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 09:04 बजे
उत्तर प्रदेश के DGP ओपी सिंह ने कहा, हमने सभी जरूरी कदम उठाए हैं, हमने राज्यभर में 10 हजार बैठकें धार्मिक नेताओं और लोगों के साथ की हैं. हम राज्य के लोगों से अपील करते हैं कि वे सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं.
Uttar Pradesh Director General of Police (DGP), OP Singh: We have taken confidence building measures, we did around 10,000 meetings across the state with religious leaders & citizens. We are appealing to people of the state to not spread rumors on social media. #AyodhaVerdict pic.twitter.com/sBLZTxvwbQ
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 08:58 बजे
Ayodhya Verdict: फैसले से पहले अयोध्या में सुरक्षा बढ़ाई गई, उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है.
Security heightened in #Ayodhya ahead of the verdict in Ayodhya land dispute case today; Section 144 (prohibits assembly of more than 4 people in an area) has been imposed in the state of Uttar Pradesh. pic.twitter.com/XTw8rhTyfm
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 08:45 बजे
राजस्थान: अयोध्या फैसले के मद्देनजर जैसलमेर में 30 नवंबर तक सीआरपीसी की धारा सेक्शन 144 लागू.
Rajasthan: Section-144 of CrPC (prohibits assembly of more than 4 people in an area) imposed in Jaisalmer, till 30th November 2019, ahead of the #AyodhaVerdict.
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 08:26 बजे
Ayodhya Verdict: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य की कानून व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं.
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh reviews the State’s law and order situation, directs officers to remain on high alert. (file pic) #AyodhyaVerdict pic.twitter.com/qML29dFxpu
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 08:24 बजे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा,'हमारा न्यायपालिका में पूरा विश्वास है. मैं सभी से अपील करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी स्वीकार करें और शांति बनाए रखें.'
Union Minister Nitin Gadkari: We have full faith in our judiciary. I appeal to all to accept Supreme Court's verdict and maintain peace. #AyodhaVerdict pic.twitter.com/rQNfPs08d1
— ANI (@ANI) November 9, 2019
9 नवम्बर 2019, 08:21 बजे
रामलला विराजमान के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने कहा,'मैं अपील करता हूं कि सभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें और शांति बनाएं रखें. प्रधानमंत्री ने सही कहा है कि अयोध्या मामले में फैसला किसी की हार या जीत नहीं है.'
Mahant Satyendra Das, Chief Priest of the makeshift Ram temple in #Ayodhya: I appeal to all to respect the Supreme Court verdict and maintain peace. Prime Minister has rightly said that the Ayodhya verdict will not be anyone’s loss or victory. pic.twitter.com/qCRyLg4ccl
— ANI (@ANI) November 9, 2019