LIVE: उत्तराखंड, हिमाचल में बाढ़-बारिश से मची तबाही, मौसम विभाग ने 5 राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट
Advertisement
trendingNow1564199

LIVE: उत्तराखंड, हिमाचल में बाढ़-बारिश से मची तबाही, मौसम विभाग ने 5 राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तो बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, जिससे जहां एक तरफ कई लोगों के सिर से उनकी छत छिन गई है तो कहीं सड़कों और पुल के धंस गए हैं.

सतलज नदी पर बने फुटब्रिज का एक हिस्सा नदी में गिर गया. (फोटो साभारः ANI)
LIVE Blog

नई दिल्लीः देश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. केरल और कर्नाटक के बाद अब हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और मध्य प्रदेश में बारिश के कहर से कईयों की जान जा चुकी है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तो बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, जिससे जहां एक तरफ कई लोगों के सिर से उनकी छत छिन गई है तो कहीं सड़कों और पुल के धंस जाने से एक जगह से दूसरी जगह जाना भी दूभर हो गया है.

19 August 2019
12:50 PM

मॉनसून शुरू होने के बाद से उत्तराखंड में शूरू हुए बारिश और बाढ़ के दौर से अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग बारिश के कहर के बाद बेघर हो गए हैं.

12:46 PM

जालंधर में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है, जहां फिल्लौर के 7 गांवों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है और हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. 

11:59 AM

मंडी के द्वादा में हनोगी मंदिर के पास सड़क भारी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद इस रास्ते पर सुरक्षाकर्मियों का पहरा है और लोगों का आना-जाना पूरी तरह से बंद है. इस मार्ग पर वाहनों के चलने पर भी रोक लगा दी गई है.

11:04 AM

दिल्लीः हथनी कुंड बैराज से छोड़े गए 8 लाख क्यूसेक से अधिक पानी के बाद आज यमुना नदी का जल स्तर 204.70 मीटर (चेतावनी स्तर 204.50 मीटर पर) पर पहुंच गया है, जिसके चलते दिल्ली सरकार ने भी इस पानी के निकासी के आदेश जारी किए हैं. साथ ही सुरक्षा दृष्टि से हथिनी कुंड के पास जवानों को भी तैनात किया गया है.

11:01 AM

कुल्लू में लैंडस्लाइड के बाद सड़क धंस गई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सरसाड़ी के पास भुंतर-मणिकरण सड़क पर यातायात की आवाजाही रोक दी गई है.

10:52 AM

हिमाचल प्रदेश के शिमला के चबा में भारी बारिश के चलते क्षेत्र में सतलज नदी पर बने फुटब्रिज का एक हिस्सा नदी में गिर गया, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित है. इस पुल से शकरा, बालदी, बिंदला और जेडवी गांव को कनेक्टिविटी मिलती थी.

09:44 AM

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद मनाली और कुल्लू के बीच स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-3 (NH-3) आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, राजमार्ग के दोनों तरफ गाड़ियां फंसी हुई हैं और लोगों का यहां से आना-जाना भी आंशिक रूप से बंद है. भारी वाहनों के आने जाने पर यहां पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, जबकि हल्के वाहन अभी भी यहां से निकल रहे हैं.

fallback
फोटो साभारः ANI

09:36 AM

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मोरी तहसील के अरकोट से दो व्यक्तियों को बादल फटने के बाद देहरादून में एयरलिफ्ट किया गया, जिसके बाद उन्हें दून अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.

09:34 AM

कुल्लू में लगातार बारिश के कारण बाढ़ आ गई है, जिसमें 2 लोगों की जान चली गई. कुल्लू में अभी तक भारी बारिश के चलते 16 घर पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं और तक 60 सड़के बंद हैं.

09:18 AM

जगह जगज मलबा आने से सैकड़ों मार्ग बाधित हैं. इस बीच ऋषिकेश के चन्द्रेश्वर नगर की बस्ती में भी पानी भर गया है. बारिश के बाद यहां के 150 परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट कराया गया है.

09:16 AM

इस बीच देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़  में  1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के लिए जिलाधिकारियों ने आदेश दिए हैं. भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा भी रोक दी गई है.

09:09 AM

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से 800 से ज्यादा सड़कें और 13 से ज्यादा राजमार्ग बंद हैं. वहीं कुल्लू में दो पुल भी टूट चुके हैं, जिससे दोनों तरफ यात्री फंसे हुए हैं.

Trending news