पंचतत्‍व में विलीन हुए अरुण जेटली, बड़े नेता रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1566537

पंचतत्‍व में विलीन हुए अरुण जेटली, बड़े नेता रहे मौजूद

अरुण जेटली का निधन शनिवार दोप‍हर को 12:07 बजे दिल्‍ली स्थित एम्‍स में हुआ था.

अरुण जेटली का हुआ अंतिम संंस्‍कार.
अरुण जेटली का हुआ अंतिम संंस्‍कार.
LIVE Blog

नई दिल्‍ली : पूर्व वित्‍त मंत्री और बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली का अंतिम संस्‍कार आज दिल्‍ली के निगमबोध घाट पर किया गया. उनके अंतिम संस्‍कार से पहले उनका पार्थिव शरीर बीजेपी के मुख्‍यालय पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया. अरुण जेटली का निधन शनिवार दोप‍हर को 12:07 बजे दिल्‍ली स्थित एम्‍स में हुआ था.

 

25 August 2019
15:28 PM

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व वित्‍त मंत्री अरुण जेटली का अंतिम संस्‍कार रविवार को दिल्‍ली के निगमबोध घाट पर किया गया. उन्‍हें उनके बेटे रोहन ने मुखाग्नि दी. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

13:20 PM

fallback

13:16 PM

अरुण जेटली की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. उनका अंतिम संस्‍कार निगमबोध घाट पर किया जाएगा. इससे पहले उनका पार्थिव शरीर सुबह बीजेपी मुख्‍यालय में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था.
देखें LIVE TV

13:04 PM

झारखंड के सीएम रघुवर दास ने भी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी.

fallback
रघुवर दास ने दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि.

 

13:03 PM

पीयूष गोयल ने दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि.

fallback
पीयूष गोयल ने दी श्रद्धांजलि. फोटो ani 

 

13:01 PM

अरुण जेटली को केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी श्रद्धांजलि.

fallback
डॉ. हर्षवर्धन ने दी श्रद्धांजलि. फोटो ani

 

12:35 PM

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी. उन्‍होंने कहा कि अरुण जेटली के जाने से देश और पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ. हम कोई भी समस्‍या होने पर उनसे सलाह लेते थे. वह हमेशा पार्टी का मार्गदर्शन करते थे.
 

देखें LIVE TV

11:56 AM

बीजेपी मुख्‍यालय पर अरुण जेटली को गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के अन्‍य बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.

देखें LIVE TV

09:43 AM

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को उनके घर से बीजेपी ऑफिस ले जाया जा रहा है. वहां उनके पार्थिव शरीर को दोपहर 1 बजे तक अंतिम दर्शनों तक रखा जाएगा. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्‍कार होगा.

देखें LIVE TV

09:38 AM

अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए उनके घर से बीजेपी ऑफिस ले जाया जा रहा है. उनका अंतिम संस्‍कार आज दोपहर 2:30 बजे होगा.

09:27 AM

अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी नेता राम माधव, कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल राय, शिवराज सिंह चौहान, शरद पवार, अजित सिंह, जयंत चौधरी और मोतीलाल वोहरा उनके घर पर पहुंचे हैं. जेटली का पार्थिव शरीर कुछ देर में उनके कैलाश कॉलोनी स्थित घर से बीजेपी मुख्‍यालय ले जाया जाएगा. वहां 10:30 बजे से लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.

09:17 AM

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली को पार्थिव शरीर सुबह 9:25 बजे कैलाश कॉलोनी स्थित उनके घर से बीजेपी मुख्‍यालय ले जाया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए सेना का ट्रक उनके आवास पर पहुंच गया है. 

08:18 AM

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को आज सुबह 9:25 बजे उनके आवास से बीजपी ऑफिस  ले जाया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को सेना के ट्रक में बीजेपी ऑफिस ले जाया जाएगा.

Trending news

;