दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Election 2020) की 70 सीटों के लिए मतदान (voting) खत्म हो गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Election 2020) की 70 सीटों के लिए शनिवार को मतदान पूरा हुआ. इस बार 61.75% वोटिंग हुई. अब 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.
मतदान के बाद सामने आए सभी न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की बात कही गई, जबकि बीजेपी को दूसरे नंबर की पार्टी बताया गया है. वहीं, कांग्रेस की बात करें तो उसकी हालत बेहद खराब बताई गई है. कुछ चैनलों ने कांग्रेस को एक भी सीट न मिलने का अनुमान जताया है.
दिल्ली की 70 सीटों पर यह रहा मतदान का प्रतिशत :
1-नरेला: 64.98%
2-बुरारी: 58.00%
3-तिमारपुर: 60.93%
4-आदर्श नगर:61.93%
5-बादली: 63.50%
6-रिठाला: 59.62%
7-बवाना: 61.6.%
8-मुंडका: 59.25%
9-किराड़ी:63.20%
10-सुल्तानपुर माजरा: 61.67%
11-नांगलोई जाट: 56.70%
12-मंगोलपुरी (SC): 66.35%
13-रोहिणी: 63.14%
14-शालिमार बाग: 61.62%
15-शकूर बस्ती: 49.19%
16-त्रीनगर: 66.30%
17-वजीरपुर: 60.38%
18-मॉडल टाउन:59.35%
19-सदर बाजार:68.63%
20-चांदनी चोक:60.91%
21-मटिया महल: 70.33%
22-बल्लीमारान: 58.26%
23-करोल बाग: 60.44%
24-पटेल नगर:60.89%
25-मोती नगर:61.82%
26-मादीपुर:65.59%
27-राजौरी गार्डन:60.74%
28-हरि नगर:61.24%
29-तिलक नगर:63.40%
30-जनकपुरी:65.57%
31-विकासपुरी:59.27%
32-उत्तम नगर:64.02%
33-द्वारका:61.97%
34-मटियाला:61.13%
35-नजफगढ़:64.3785
36-बिजवासन:58.17%
37-पालम:63.07%
38-दिल्ली छावनी:45.42%
39-राजिंदर नगर:58.00%
40-नई दिल्ली:51.64%
41-जंगपुरा:56.14%
42-कस्तूरबा नगर:59.67%
43-मालवीय नगर:58.71%
44-आर के पुरम:56.75%
45-महरौली:56.53%
46-छतरपुर:62.68%
47-देवली:63.43%
48-अंबेडकरनगर:63.99%
49-संगम विहार:62.21%
50-ग्रेटर कैलाश:65.20%
51-कालकाजी:57.44%
52-तुगलकाबाद:59.08%
53-बदरपुर:59.63%
54-ओखला:58.83%
55-त्रिलोकपुरी:55.78%
56-कोंडली:67.01%
57-पटपड़गंज:61.28%
58-लक्ष्मी नगर:59.90%
59-विश्वास नगर:62.23%
60-कृष्णा नगर:67.27%
61-गांधी नगर:62.42%
62-शाहदरा:65.78%
63-सीमापुरी:68.08%
64-रोहतास नगर:59.69%
65-सीलमपुर:71.40%
66-घोंडा:60.52%
67-बाबरपुर:65.40%
68-गोकुलपुर:70.51%
69-मुस्तफाबाद:70.55%
70-करावल नगर:67.16%
सबसे अधिक मतदान उत्तर पूर्वी जिले में हुआ जहां 67.98% वोट पड़े. उत्तर पश्चिमी जिले में 62.22, दक्षिणी दिल्ली में 61.16, सेंटर में 61.33, दक्षिण पूर्व जिले में 61.60, पूर्वी जिले में 62.24, पश्चिमी जिले में 61.79, उत्तर जिले में 61.03, नई दिल्ली में 57.11, शाहदरा में 64.18 और दक्षिण पूर्वी जिले में 59.11 पर्सेंट वोट पड़े.
दिल्ली की 70 सीटों के लिए शनिवार को हुई वोटिंग का प्रतिशत 61.75 रहा. हालांकि यह प्रतिशत पिछले विधानसभा चुनाव से कम रहा. दिल्ली में वर्ष 2015 में पिछले विधानसभा चुनाव में 67.12 प्रतिशत मतदान हुआ था.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 6 बजे तक करीब 58 फीसदी मतदान हुआ है. जिलेवार वोटिंग की बात करें तो नॉर्थ वेस्ट में 54%, नॉर्थ ईस्ट 62.75%, साउथ में 53%, सेंट्रल में 53.05%, साउथ वेस्ट में 55.53%, ईस्ट 56.08%, वेस्ट 54.88%, नॉर्थ 52.68%, नई दिल्ली 51.57% और शाहदरा में 56.95% फीसदी मतदान हुआ है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 45 फीसदी मतदान हुआ है. 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. यानी मतदान के लिए सिर्फ एक घंटे का समय बचा है. घोंडा विधानसभा में सबसे ज्यादा 55% और ओखला विधानसभा जिसमें शाहीन बाग है, वहां 30.93 % वोटिंग हुई.
आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था. इस पर गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, "मैं कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान पर गया था. दुकानदार परिचित था. यह सब बिहारी बनाम गैर-बिहारी मुद्दे को हवा देने के लिए उठाया गया है."
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. दोपहर साढ़े तीन बजे तक 41 फीसदी मतदान हुआ है. जिलेवार मतदान की बात करें तो नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में 45.87%, नॉर्थ ईस्ट में 50.75 फीसदी, साउथ में 43%, सेंट्रल दिल्ली में 41.76 प्रतिशत, साउथ वेस्ट में 42.23, ईस्ट में 46.02%, वेस्ट में 42.54%, नॉर्थ में 45.54%, नई दिल्ली में 40.63%, शाहदरा में 46.84% और साउथ ईस्ट में 42.47% मतदान हुआ है.
दिल्ली में साढ़े 3 बजे तक 40.34 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. अभी सिर्फ 2.5 घंटे की वोटिंग बाकी है.
दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 31 प्रतिशत मतदान हुआ.
जामिया नगर में वोट डालने के बाद RJ नावेद: 5 साल में एक बार ऐसा मौका मिलता है जिसमें आप ये साबित कर सकते हैं कि सरकार आपकी मर्जी से बनी है। इसलिए सारे काम छोड़कर वोट करें, लोकतंत्र को मज़बूत बनाएं। #DelhiElections2020 pic.twitter.com/fsw31xAxhI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2020
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कामराज लेन पोलिंग स्टेशन में मतदान किया.
Former President Pranab Mukherjee cast his vote at a polling station at Kamraj lane in New Delhi Constituency. #DelhiElections pic.twitter.com/l1kO0yDmq7
— ANI (@ANI) February 8, 2020
ओलंपिक चैंपियन सुशील कुमार ने अपनी पत्नी के साथ नजफगढ़ के बापरोल गांव के पोलिंग बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Delhi: Wrestler Sushil Kumar after casting his vote at a polling booth in Baprola village. #DelhiElection2020 pic.twitter.com/sqWobuydpS
— ANI (@ANI) February 8, 2020
दिल्ली में दोपहर 2.15 बजे तक 28.5 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया.
कांग्रेस नेता गांधी वाड्रा के बेटे रिहान राजीव वाड्रा ने आज लोधी इस्टेट स्थित पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. रिहान राजीव वाड्रा ने अपना पहला वोट देने के बाद कहा, 'हर किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मुझे लगता है कि हर नागरिक तक सार्वजनिक परिवहन की पहुंच हो और छात्रों को इसमें रियायत मिले.'
Raihan Rajiv Vadra, son of Priyanka Gandhi Vadra and Robert Vadra: It was a nice feeling to take part in the democratic process. Everyone should exercise their right to vote; I think everyone should have access to public transport and it should be subsidized for students. https://t.co/bpZTQprAZr pic.twitter.com/qylCEuoYeV
— ANI (@ANI) February 8, 2020
राजधानी दिल्ली में दोपहर बाद मतदान प्रतिशत में तेजी देखने को मिली. हालांकि आधा दिन खत्म होने के बाद भी मतदान प्रतिशत उतना अच्छा नहीं रहा जितना रहना चाहिए. दोपहर 1.38 तक दिल्ली में 27.34 मतदान हुआ है. सुल्तानपुर माजरा में 25 % वोटिंग अब तक सबसे ज़्यादा मतदान हुआ. ओखला में 1:30 बजे तक 14% मतदान हुआ है.
दिल्ली में सवा 12 बजे तक 20 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है. पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बॉलीवुड अभिनेत्रा तापसी पन्नू ने भी अपने परिवार के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला
Taapsee Pannu casts vote with family, says 'every vote counts'
Read @ANI story | https://t.co/X1A2IvJVuw pic.twitter.com/dCp3otL5O7
— ANI Digital (@ani_digital) February 8, 2020
चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ कर्ण सिंह ने चाणक्य पुरी स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला
Delhi: Election Commissioner Ashok Lavasa and senior Congress leader Dr Karan Singh at a polling station in Chanakyapuri area. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/8GSlHXwKcR
— ANI (@ANI) February 8, 2020
दिल्ली में दोपहर सवा 12 बजे तक 16.58 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने नई दिल्ली विधानसभा के अंतर्गत आने वाले निर्माण भवन पोलिंग स्टेशन पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Delhi: Chief Election Commissioner Sunil Arora after casting his vote at Nirman Bhawan in New Delhi assembly constituency. Delhi CM & sitting MLA from the constituency,Arvind Kejriwal is contesting from here. BJP's Sunil Yadav & Congress's Romesh Sabharwal fielded against the CM. pic.twitter.com/F3RFJ3MAu5
— ANI (@ANI) February 8, 2020
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने औरंगजेब लेन स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आडवाणी के साथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने भी वोट किया.
Delhi: Senior Bharatiya Janata Party leader LK Advani and his daughter Pratibha Advani cast their vote at a polling booth on Aurangzeb lane. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/pazf3j7d53
— ANI (@ANI) February 8, 2020
दिल्ली के मजनूं का टीला इलाके में कांग्रेस नेता अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तो थप्पड़ मार दिया.
#WATCH Delhi: Scuffle breaks out between AAP and Congress workers near Majnu ka Teela, Congress candidate Alka Lamba tries to slap an AAP worker. AAP leader Sanjay Singh has said the party will complain to Election Commission. #DelhiElections2020 (note: abusive language) pic.twitter.com/l5VriLUTkF
— ANI (@ANI) February 8, 2020
सुबह 11 बजे के बाद दिल्ली में वोटिंग के आंकड़ों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. सुबह 11.34 बजे तक 14.75 प्रतिशत मतदान हुआ.
दिल्ली की सबसे बुजुर्ग वोटर कालीतारा मंडल ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट के पोलिंग स्टेशन एसडीएमसी स्कूल चितरंजन पार्क में मतदान किया.
110-yrs-old Kalitara Mandal, the oldest voter of Delhi, casts her vote for #DelhiElections2020, at SDMC Primary School, Chittaranjan Park in Greater Kailash assembly constituency https://t.co/AVBeQmkrpc pic.twitter.com/sqGFT1kyHy
— ANI (@ANI) February 8, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय, प्रेजिडेंट इस्टेट में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Delhi: President Ram Nath Kovind and his wife Savita Kovind cast their votes at Dr Rajendra Prasad Kendriya Vidyalaya, President’s Estate. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/SyOBmEesOS
— ANI (@ANI) February 8, 2020
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ नई दिल्ली विधानसभा के निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Delhi: Former Prime Minister Dr Manmohan Singh and his wife Gursharan Singh cast their vote at Nirman Bhawan in New Delhi assembly constituency. pic.twitter.com/8uQVVv04Xr
— ANI (@ANI) February 8, 2020
सुबह 11 बजे तक दिल्ली में 6.96 प्रतिशत मतदान हुआ. पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने राजेंद्र नगर स्थित पोलिंग बूथ पर डाला वोट
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा मतदान के लिए पहुंचे. राहुल गांधी एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग स्थित पोलिंस बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे. वहीं सोनिया गांधी ने निर्माण भवन में वोट डाला और प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोधी इस्टेट में मतदान किया.
Delhi: Congress Interim President Sonia Gandhi arrives at Nirman Bhawan in New Delhi assembly constituency, to cast her vote. She is accompanied by Priyanka Gandhi Vadra who will cast her vote at booth no.114 & 116 at Lodhi Estate. #DelhiElections pic.twitter.com/h4dWGVL1nh
— ANI (@ANI) February 8, 2020
बाबरपुर विधानसभा सीट के अंतर्गत ड्यूटी पर तैनात चुनाव अधिकारी की मौत की खबर है. चुनाव अधिकारी का नाम उधम सिंह बताया जा रहा है.
चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा, 'लोग बदलाव चाहते है गंदे पानी के से मुक्ति चाहते है. दिल्ली शीला दीक्षित को याद कर रही है. फ्लाईओवर वाली दिल्ली, मैं चांदनी चौक का सौंदर्यीकरण करके दिल्लीवालों को सौंपना चाहती हूं.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, 'विशेष रूप से महिलाओं से अपील करती हूं, घर से निकालिए वोट कीजिये आपकी वोट से ही आगे की सरकार तय होगी.
मनोज तिवारी ने कहा, 'हम 50 सीट जीतकर सरकार बना रहे है मोदी जी के नेतृत्व और उनकी तरफ लोग देख रहे हैं. हम लोग दिल्ली में सरकार बनाएंगे. सीएम कैंडिडेट तय कर लिया जायेगा.'
बीजपी के पूर्व संगठन मंत्री रामलाल ने कहा, 'आज कागज़ दिखाने वालों की जीत होगी और कागज नहीं दिखाने वालों की हार. कुछ लोग पिछले 2 महीने से कह रहे हैं कि वो कागज नहीं दिखाएंगे. दिल्ली में राष्ट्रवाद की जीत होगी.'
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने पोलिंग बूथ नंबर 161 टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अलका लांबा स्वयं चांदनी चौक विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.
Delhi: Congress candidate from the Chandni Chowk assembly constituency, Alka Lamba casts her vote at polling booth number 161 at Tagore Garden Extension; She is up against Prahlad Singh Sahni of Aam Aadmi Party and BJP's Suman Gupta. pic.twitter.com/tRVk3Y6r2z
— ANI (@ANI) February 8, 2020
नरेला में EVM मशीन खराब. नरेला में सर्वोदय कन्या विद्यालय बूथ नम्बर 25 में सुबह 08.30 बजे तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई वोटिंग.
केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, 'सब जगह बीजेपी और मोदी जी की तरफ लोगो का उत्साह है ,आयुष्मान भारत की योजना को दिल्ली सरकार ने लागू नहीं किया ,मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर गुमराह कर रहे है मोहल्ला क्लीनिंग से गन्दा कुछ नहीं ,स्कूल 500 बोला एक नहीं बनाया ,यमुना अभी तक गन्दी है ,पिछले वादे गायब हो गए गए है .देश को तय करना है की वो देश विरोधी लोगो के आठ है या मोदी जी के साथ जहा एक तरफ मोदी जी का विशाल नेतृत्व और काम है 70 सालो का काम जो कर दिया जो 70 सालों से नहीं हुआ ,अब मंदिर का निर्माण शुरू हो गया ...370 धारा को हटाना कोई छोटी बात नहीं हमलोग ये सपने में देखा सोचते थे.'
बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने भी डाला वोट. कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा, 'सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देकर आए हैं.'
माँ और जीवनसाथी के साथ
हम वोट डालकर आये हैं
सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत दे कर आये हैं pic.twitter.com/PvFn45YOTQ— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 8, 2020
राजधानी दिल्ली में शनिवार के दिन वोटिंग की सुस्त रफ्तार देखने को मिली. सुबह 9 बजे तक 0.74 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें कि आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे. डॉ हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रतन देवी पब्लिक स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता बीजेपी का साथ देगी.
Delhi: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan along with his mother arrive at Ratan Devi Public School in Krishna Nagar to cast their votes; BJP's Anil Goel and Congress's Ashok Walia contesting from here against AAP's sitting MLA and candidate SK Bagga pic.twitter.com/TUfhc4oMJ7
— ANI (@ANI) February 8, 2020
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस आर भानुमति ने एनडीएमसी तुगलक क्रिसेंट रोड स्थित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Delhi: Justice R. Bhanumati arrives at NDMC School of Science & Humanities Education at Tuglak Cresent Road, to cast her vote in #DelhiElections2020. pic.twitter.com/Cyl7mhj3uU
— ANI (@ANI) February 8, 2020
बीजेपी नेता और सांसद प्रवेश वर्मा ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पोलिंस स्टेशन में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Delhi: BJP MP Parvesh Verma casts his vote at a polling station in Matiala assembly constituency; BJP and Congress have fielded Rajesh Gehlot and Sumesh Shokeen from the constituency, respectively. Gulab Singh Yadav of AAP is the current MLA and party's candidate from Matiala pic.twitter.com/u0toVZVMNX
— ANI (@ANI) February 8, 2020
शाहीन बाग में भी वोटरों की लंबी कतारें दिखाई दी. शाहीन पब्लिक स्कूल में सुबह से वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिली. ओखला विधानसभा में आने वाले इस पोलिंग स्टेशन में आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह, कांग्रेस के परवेज हाशमी, बीजेपी के ब्रह्म सिंह बिधूड़ी मैदान में है.
A queue of voters at a polling booth in Shaheen Public School in Shaheen Bagh, Okhla. AAP's Amanatullah is the sitting MLA and 2020 candidate of the party, he is up against Congress's Parvez Hashmi and BJP's Brahm Singh Bidhuri. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/4hB60BtqGd
— ANI (@ANI) February 8, 2020
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल तुगलक क्रिसेंट में सुबह सुबह पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा, 'यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह पहले मतदान करें.'
Delhi: External Affairs Minister Dr S Jaishankar has cast his vote at the polling station set up at NDMC School of Science & Humanities Education at Tuglak Cresent. He says, "it is basic duty of every citizen to vote. It is important to get out there and contribute." pic.twitter.com/y8quQkTS8L
— ANI (@ANI) February 8, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं.'
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।
Urging the people of Delhi, especially my young friends, to vote in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2020
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह सुबह 10:30 बजे निर्माण भवन पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचेंगे.
लाइव टीवी देखें
कृष्णा नगर असेंबली सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ अनिल सिंह मतदान करने पहुंचे.
Delhi: Bharatiya Janata Party candidate from Krishna Nagar Assembly constituency, Dr. Anil Goel, says, "I am confident that in the next 5 years Delhi will have 'Saaf paani, saaf hawa aur saaf vyavhaar'. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/h2EHE8TKFl
— ANI (@ANI) February 8, 2020
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश त्रिपाठी पर भाजपा के गुंडों ने हमला कर दिया है. उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता राम माधव झंडेवालान में पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे.
Delhi: Bharatiya Janata Party leader Ram Madhav arrives at a polling station in Jhandewalan area, in Karol Bagh assembly constituency. AAP has fielded its sitting MLA Vishesh Ravi from here. BJP's Yogendra Chandolia & Congress' Gaurav Dhanak are contesting from here. pic.twitter.com/MVQ7fzE7rt
— ANI (@ANI) February 8, 2020
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.