सिसौदिया ने डीयू में प्रवेश परीक्षा का दिया सुझाव, दिल्लीवालों को मिले प्राथमिकता
Advertisement

सिसौदिया ने डीयू में प्रवेश परीक्षा का दिया सुझाव, दिल्लीवालों को मिले प्राथमिकता

दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में उंची कट ऑफ को असंगति बताते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर प्रवेश परीक्षा का सुझाव दिया और सरकारी कॉलेजों में शहर के छात्रों के लिए अतिरिक्त लाभ देने की मांग की।

सिसौदिया ने डीयू में प्रवेश परीक्षा का दिया सुझाव, दिल्लीवालों को मिले प्राथमिकता

नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में उंची कट ऑफ को असंगति बताते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर प्रवेश परीक्षा का सुझाव दिया और सरकारी कॉलेजों में शहर के छात्रों के लिए अतिरिक्त लाभ देने की मांग की।

सिसौदिया ने स्मृति को लिखे पत्र में कहा, ‘डीयू में कट ऑफ पर आधारित प्रवेश प्रक्रिया में असंगति के कारण दिल्ली के लाखों छात्र परेशान हैं क्योंकि राज्य बोर्डों के आवेदकों के उनसे अधिक अंक होते हैं। हाल में गुजरात और बिहार टॉपरों से जुड़े घोटाले प्रकाश में आए और ऐसी व्यवस्थाओं के कारण छात्र परेशान हो रहे हैं।’ दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसौदिया ने सुझाव दिया कि कट ऑफ व्यवस्था की जगह डीयू में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा होनी चाहिए।

 

Trending news