छोटे मकबरे को मंदिर में तब्दील किए जाने की घटना, मनीष सिसोदिया ने दिया जांच का आदेश
Advertisement

छोटे मकबरे को मंदिर में तब्दील किए जाने की घटना, मनीष सिसोदिया ने दिया जांच का आदेश

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कला , संस्कृति एवं भाषा विभाग ( एसीएल ) की सचिव को शनिवार तक रिपोर्ट जमा करने का भी निर्देश दिया.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सचिव को दिए अपने आदेश में कहा कि धरोहर संपत्ति को नुकसान पहुंचाना कानून के खिलाफ है और एक गंभीर अपराध है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सफदरजंग एनक्लेव के हुमायूंपुर गांव में एक छोटे मकबरे को कथित तौर पर मंदिर में तब्दील करने की घटना की जांच का शुक्रवार आदेश दिया. 

सिसोदिया ने कला , संस्कृति एवं भाषा विभाग ( एसीएल ) की सचिव को शनिवार तक रिपोर्ट जमा करने का भी निर्देश दिया. यह मामला खबरों में आने के बाद सिसोदिया का यह आदेश आया है. 

उप मुख्यमंत्री ने सचिव को दिए अपने आदेश में कहा कि धरोहर संपत्ति को नुकसान पहुंचाना कानून के खिलाफ है और एक गंभीर अपराध है. सचिव ( एसीएल ) घटना के ब्योरे और उनके द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए कल तक एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपे. 

(इनपुट - भ)

Trending news