देश की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं: खट्टर
Advertisement

देश की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं: खट्टर

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार जब भी कोई फैसला करता है तो हरियाणा उसे सबसे पहले लागू करता है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा है कि यह एक चक्र है कुछ सालों के बाद विश्व्यापी आर्थिक मंदी का दौर आता है. खट्टर का कहना है कि देश की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट रेट कम करने और बैंको के विलय जैसे कई अहम फैसले किए हैं. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार जब भी कोई फैसला करता है तो हरियाणा (Haryana) उसे सबसे पहले लागू करता है. उन्होंने कहा कि आर्थिक स्तर पर राज्य स्तर पर बीजेपी (BJP) सरकार ने भी कई योजनाएं शुरू की हैं. 

खट्टर ने कहा कि विश्व की 200 कंपनियों के ऑफिस गुरुग्राम हैं. उन्होंने दावा किया की बड़ी संख्या में लोगों को नौकरियां दी गई हैं. उन्होंने कहा कि जॉब फेयर के माध्यम से ज्यादा ज्यादा लोगों को रोजगार देने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि नौकरी पाने के लिए एग्जाम सेंटर आस-पास के जिलों में बनाए जाएंगे. इसके साथ ऑनलाइन एग्जाम दिए जाने की व्यवस्था दी जाएगी. 

उन्होंने कहा कि हमने रियल स्टेट पॉलिसी को आसान बनाया है. उद्योग और कृषि में हरियाणा विकास के पथ पर अग्रसर है. 

Trending news