नई दिल्ली/चड़ीगढ़: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला को राखी बांधी. जानकारी के मुताबिक, बुधवार (22 अगस्त) को इनेलो नेता अभय चौटाला बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायवती के दिल्ली स्थित निवास पर गोहाना रैली का निमंत्रण देने पहुंचे. यहां मायावती ने अभय चौटाला को राखी बांधी और तिलक लगाया. इसके साथ ही मायावती ने 25 सितंबर को जाटलैंड गोहाना में मनाए जाने वाले ताऊ देवीलाल के राज्य स्तरीय जयंती समारोह में शामिल होने की घोषणा भी की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

त्योहार से पहले बांधी राखी पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि त्योहार से पहले उन्हें विदेश यात्रा पर रवाना होना है और वे रक्षाबंधन के त्योहार पर मौजूद नहीं रह पाएंगे, इसीलिए भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक यह त्योहार उन्होंने पहले ही मना लिया. उन्होंने कहा कि इस पवित्र रिश्ते को चुनावी राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए. उन्होंने बताया कि मायावती ने उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वे अगले महीने हो रही इनेलो की रैली में शिरकत करेंगी. 


ये भी पढ़ें: अटल जी रहते तो बीजेपी इतनी अहंकारी पार्टी नहीं होती : मायावती


25 सितंबर को होने वाली इस रैली को अभय चौटाला के अलावा यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी संबोधित करेंगी. आपको बता दें कि 18 अप्रैल 2019 को दोनों दलों के बीच गठबंधन हुआ था. इसके तहत दोनों दलों ने साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव और यूपी और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों को एक साथ मिलकर लड़ने का फैसला लिया. 


यूपी में बीएसपी ने समाजवादी पार्टी के साथ कई उप चुनाव लड़ने के बाद इनेलो के साथ गठबंधन किया. करीब 20 साल बाद दोनों पार्टियां एक साथ आई हैं. हाल ही में यूपी उपचुनावों में बीएसपी-सपा गठबंधन को जीत भी मिली थी, जबकि दूसरी ओर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. अप्रैल 2018 को हुए गठबंधन से पहले साल 1998 में दोनों पार्टियों ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें बीएसपी को एक और इनेलो को चार सीटों पर जीत मिली थीं.