मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आज दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकारी ने कहा, "शाम के समय आसमान में बादल छाये रह सकते हैं और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार की सुबह हवा में नमी रही और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आद्रता का स्तर 72 प्रतिशत दर्ज किया गया.
शाम के समय आसमान में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आज दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकारी ने कहा, "शाम के समय आसमान में बादल छाये रह सकते हैं और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
बारिश से मौसम हुआ था सुहाना
दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. बता दें कि राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया था. हालांकि गुरुवार देर शाम से एक बार फिर दिल्ली में तेज हवाओं को रुख बदल गया है और लोगों को गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ रही है.