नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर प्रदूषण पर हुई बैठक में नहीं आने और इंदौर में जलेबी खाने की फोटो वायरल होने के बाद से विरोधियों के निशाने पर हैं. अब दिल्ली के आईटीओ इलाके में गंभीर के गुमशुदगी के पोस्टर लगे हैं.
यह पोस्टर पेड़ों पर लगे हैं और इन पर गंभीर की फोटो लगी है. पोस्टर में लिखा है, लापता, क्या आपने इन्हें कहीं देखा है. आखिरी बार इंदौर में जलेबी खाते हुए देखे गए थे. पूरी दिल्ली इन्हें ढूंढ रही है.
क्या है विवाद?
बता दें दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के खतरनाक हालात में पहुंचने पर शुक्रवार को संसदीय समिति की बैठक रखी गई थी. शहरी विकास मंत्रालय से संबंधित संसदीय समिति की इस मीटिंग में कई सांसद और तीनों नगर निगमों (MCD) के मुखिया ही नहीं पहुंचे. इसी बीच, भारत-बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट मैच में कमेंट्री करने पहुंचे गौतम गंभीर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वह अपने साथियों वीवीएस लक्ष्मण और जतिन सप्रू के साथ इंदौरी पोहे-जलेबी चखते हुए नजर आ रहे थे. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने गंभीर पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, ''क्या कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है प्रदूषण को लेकर गंभीरता?''
Agenda for today's meeting of Parliamentary Standing Committee was circulated a week back & clearly stated air pollution in NCR-Delhi.
* MP from East Delhi @GautamGambhir was Missing *
क्या Commentary Box तक ही सीमित है प्रदूषण को लेकर गंभीरता ?#ShameOnGautamGambhir pic.twitter.com/BAwShC8ES5
— AAP (@AamAadmiParty) November 15, 2019
हालांकि गौतम गंभीर ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई भी दी. गंभीर ने ट्वीटर पर अपना बयान जारी किया. गंभीर ने लिखा, ''मेरा काम खुद बोलेगा! अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता है तो AAP मुझे जी भरकर गाली दीजिए.'
My work will speak for itself!
P.S. Agar mujhe gaali dene se Dilli ka pollution kam hoga to AAP jee bhar ke gaali dijiye. cc: Trolls pic.twitter.com/bRyYoFB02c
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 15, 2019
कौन - कौन पहुंचा इस बैठक
बता दें कि बैठक में सिर्फ चार सांसद जगदंबिका पाल, हसनैर मसूदी, सी आर पाटिल और संजय सिंह ही शामिल हुए. जबकि पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से डिप्टी सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी ही पहुंचे. और तो और डीडीए (DDA) की तरफ से भी जूनियर अधिकारी ही आए. बड़े अधिकारियों के बैठक में न पहुंचने से इस बैठक को टालना पड़ा.
ये वीडियो भी देखें: