चंडीगढ़ में खुलने वाली ब्रांच का दायरा सिर्फ यूटी तक ही सीमित नहीं रहेगा, इसका दायरा चंडीगढ़ के अलावा पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश तक होगा.
Trending Photos
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की नई शाखा खुलने जा रही है. NIA को चंडीगढ में ऑफिस खोलने की गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. स्मार्ट सिटी चंडीगढ़ में कार्यालय खोलने के लिए NIA ने नगर निगम कमिश्नर के के यादव को पत्र लिखकर ऑफिस स्पेस अलॉट करने की मांग की है.
चंडीगढ़ में खुलने वाली ब्रांच का दायरा सिर्फ यूटी तक ही सीमित नहीं रहेगा, इसका दायरा चंडीगढ़ के अलावा पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश तक होगा.
NIA के पत्र के मुताबिक चंडीगढ़ में खुलने वाली शाखा में 40 जांच अधिकारी बैठेंगे. एसपी रैंक का अफसर चंडीगढ़ में खुलने वाली नई शाखा का नेतृत्व करेगा. पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से जुड़े मामले भी चंडीगढ स्थित शाखा के अधिकार क्षेत्र में आएंगे. क्योकिं एनआईए गंभीर और आंतकवाद से जुड़े मामलों की जांच करती है इसलिए NIA ने कमिश्नर को पत्र लिखकर सुरक्षित जगह में ऑफिस स्पेस देने के लिए कहा है.
दरअसल राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच करने वाली राष्ट्रीय जांच एंजेसी की अभी तक चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल में भी कोई अलग से शाखा नहीं है. बता दें इन सभी राज्यों में से सबसे ज्यादा मामलें पंजाब से जुडें हुए सामने आते है.
NIA द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उन्हें पता लगा है कि कुछ ऑफिस स्पेस सेक्टर-17 के ओवरब्रिज के ऊपर खाली पड़ी हैं, जिसे नगर निगम किराए पर देना चाहता है. दरअसल स्मार्ट सिटी का कार्यालय बनाने के बावजूद यहां पर काफी स्पेस खाली है, जिसे किराए पर देने का नगर निगम ने पिछले साल फैसला लिया था. ऐसे में अब नगर निगम NIA को पत्र लिखने जा रहा है. नगर निगम NIA को स्पेस किराये पर अलॉट करने के लिए तैयार है.
गौरतलब है कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी सीधे तौर पर गृह मंत्रालय के अंतर्गत ही काम करती है . NIA का गठन केंद्र सरकार ने मुंबई में हुए आतंकवाद हमले के बाद किया था. NIA राष्ट्रीय स्तर पर 2009 से काम कर रही है. इस समय दिल्ली के लोधी रोड पर NIA का हेडक्वार्टर है. कई अहम मामलों की जांच कर चुकी एनआईए की हैदराबाद, कोच्चि, गुवाहाटी, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, रायपुर और जम्मू में ब्रांच हैं.