निर्भया केस: दोषी पवन की याचिका पर सुनवाई टालने का फैसला HC ने लिया वापस, आज ही होगी सुनवाई
Advertisement
trendingNow1612225

निर्भया केस: दोषी पवन की याचिका पर सुनवाई टालने का फैसला HC ने लिया वापस, आज ही होगी सुनवाई

दोषी पवन गुप्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने 24 जनवरी को सुनवाई का आदेश दे दिया था. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले ( Nirbhaya gangrape case) के चार दोषियों में से एक पवन गुप्ता की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने गुरुवार को अपना फैसला वापस लेते हुए आज ही सुनवाई करने का निर्णय लिया है. इससे पहले गुप्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने 24 जनवरी को सुनवाई का आदेश दे दिया था. 

कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां ने अदालत से गुहार लगाई की मामले की सुनवाई को न टाला जाए जिसके बाद कोर्ट ने कहा 24 जनवरी तक मामले को टालने के आदेश को वापस लिया.

बता दें निर्भया केस में दोषी पवन ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर खुद को घटना के समय नाबालिग होने की बात कही थी.पवन को सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा मिल चुकी है. 

निर्भया के गुनाहगार पवन कुमार ने अर्जी में कर दावा किया है कि दिसंबर 2012 में घटना के वक़्त वो नाबलिग था. जांच अधिकारी द्वारा उम्र की जांच के लिए मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया था, उसे जुवेनाइल जस्टिस एक्ट कर तहत  संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए.

बता दें निर्भया के साथ 16 दिसंबर, 2012 की रात पांच पुरुषों और एक नाबालिग ने एक चलती बस में मिलकर क्रूरता के साथ दुष्कर्म किया था. बाद में पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. 

ये वीडियो भी देखें:

(इनपुट - राकेश सिंह से भी)

Trending news