निर्भया केस: हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई
topStories1hindi636562

निर्भया केस: हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई

इससे पहले सेशन कोर्ट दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए दो बार डेथ वारंट जारी कर चुका है लेकिन दोषियों के वकील के क़ानूनी दांव पेंच के चलते दोनों बार फांसी टल गई है.

निर्भया केस: हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई

नई दिल्ली: निर्भया मामले (Nirbhaya Case) में दिल्ली हाइ कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज दोपहर 12.30 बजे सुनवाई करेगा. हाइकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था, 'निचली अदालत ने सभी को एक साथ दोषी ठहराया, दोषियों का अपराध बहुत क्रूरता और जघंय था, समाज पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा. लेकिन संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत कुछ कानून उपचार उनके भी हैं जिनका उन्हें भरपूर मौका मिला. मुझे ये कहने में हर्ज नहीं है, कि दोषियों ने खूब समय लिया, 2017 में याचिका खारिज होने के बाद भी डेथ वारंट जारी नहीं किया गया, किसी ने जहमत नहीं उठाई.'


लाइव टीवी

Trending news