Blogger ने कोणार्क सूर्य मंदिर के बारे में कहे थे अपशब्द, ओडिशा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
Advertisement

Blogger ने कोणार्क सूर्य मंदिर के बारे में कहे थे अपशब्द, ओडिशा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

ओडिशा के पुरी में 2017 में अय्यर के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था

उड़ीसा पुलिस ने अय्यर को दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद साकेत कोर्ट में पेश कर उसकी ट्रांजिट रिमांड मांगी थी.

नई दिल्लीः दिल्ली के सफदरजंग इंक्लेव में रहने वाले और पेशे से ब्लॉगर अभिजीत अय्यर मित्रा नाम के शख्स को गुरुवार सुबह ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के अय्यर से निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में लंबी पूछताछ की. अय्यर पर आरोप है की उन्होंने ओडिशा के फेमस कोणार्क सूर्य मंदिर के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया था. और वही अपशब्द वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर अय्यर ने डाली.

इसके अलावा उन्होंने ऐसे ही कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाले थे. बताया जा रहा है इसको लेकर ओडिशा के पुरी में 2017 में अय्यर के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था. पुलिस के मुताबिक ये ओडिशा के लोगों के लिए अपशब्दों का प्रयोग और धामिर्क भावनाओं को आहत करने का मामला है.

ओडिशा पुलिस ने अय्यर को दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद साकेत कोर्ट में पेश कर उसकी ट्रांजिट रिमांड मांगी जिसको कोर्ट ने नकारते हुए 28 सितम्बर तक अय्यर को अंतरिम जमानत दी है. बता दें की 1 लाख रुपये के पर्सनल बांड पर ये अंतरिम राहत दी गई है. साथ ही कोर्ट ने 28 सितम्बर को ओडिशा में पुलिस के सामने पेश होना होगा.

Trending news