दिल्ली में इस वजह से फिर पड़ सकती है कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में भी गिर सकता है पारा
Advertisement

दिल्ली में इस वजह से फिर पड़ सकती है कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में भी गिर सकता है पारा

दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक जाने की सम्भावना है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:  दिल्ली (Delhi) में सोमवार को ठंड (cold) फिर से बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज दिन भर में आसमान में बादल छाए रहेंगे साथ ही हल्की बारिश (rain) का भी हो सकती है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक जाने की सम्भावना है.  मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बर्फ़बारी की सम्भावना है.

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया है. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है.  इसके चलते मौसम विभाग की तरफ से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और पंजाब में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

देश के अन्य राज्यों की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में आज ठंड (cold day conditions)  बनी रहेगी यानी अधिकतम तापमान 16 डिग्री तक जाएगा. साथ ही उड़ीसा के कुछ इलाक़ों में भी ठंड (cold day conditions) देखने को मिलेगी. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिज़ोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा बना रहेगा.

Trending news