दिल्ली: शालीमार बाग इलाके के एक घर में लगी आग, 3 लोगों की जलकर मौत
Advertisement

दिल्ली: शालीमार बाग इलाके के एक घर में लगी आग, 3 लोगों की जलकर मौत

घटना की जानकारी फायर डिपार्टमेंट को शाम करीब 6 बजे लगी.

आग से जलकर खाक हुआ घर का सामान. (फोटो:ANI)

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पांच मंजिला मकान में आग लग गई. मकान धू-धुकर जलने लगा. मकान में रहने वाले 7 लोगों को रेस्क्यू किया, जहां इलाज के दौरान 3 महिलाओं की मौत हो गई और चार लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.दिल्ली पुलिस ने बताया की शाम तक़रीबन 6 बजे के आस-पास कॉल मिली की, B-Q ब्लॉक के मकान में आग लग गई है, आनन-फानन में फायर कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.

जब तक आग पूरी बिल्डिंग में फैल चुकी थी. पुलिस और पड़ोसियों ने मिलकर करीब 7 लोगों की बिल्डिंग से रेस्क्यू किया और 7 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

शालीमार बाग की B-Q ब्लॉक की प्रधान दीपा बिदानी ने ज़ी न्यूज़ को बताया की आग पहली मंजिल पर लगी, और फिर आग ऊपर तक फैल गई, उसी दौरान करीब 7 लोगों को बिल्डिंग से निकाला, जिसमे दो लोगों को कुनाल बिदानी ने अपनी जान पर खेलकर बाहर निकाला.मृतक महिला का नाम कांता (75), किरण शर्मा (65) और सोमवती (42) और घायलों के नाम लाजवंती (68), इन्ना (28), अक्षिता (16) और वंशिका (14) साल है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

शुरुआती जांच में आग लगनी की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.पुलिस और फायर डिपार्टमेंट मामले की जांच कर रहा है.

Trending news