राजस्थान, हरियाणा और तमिलनाडु की एक-एक सीट पर विधानसभा उपचुनाव, 28 जनवरी को वोटिंग
Advertisement
trendingNow1484786

राजस्थान, हरियाणा और तमिलनाडु की एक-एक सीट पर विधानसभा उपचुनाव, 28 जनवरी को वोटिंग

इन सीटों पर नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 14 जनवरी है. 28 जनवरी को मतदान और 31 जनवरी को मतगणना होगी. 

 28 जनवरी को मतदान और 31 जनवरी को मतगणना होगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: मुख्य चुनाव अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए चुनाव 28 जनवरी को कराया जाएगा. आनंद कुमार के अनुसार, तीन जनवरी को अधिसूचना जारी होने के बाद तत्काल बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का 29 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जिसकी वजह से इस निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

हरियाणा की जींद और तमिलनाडु की तिरुवरुर सीट
चुनाव आयोग ने हरियाणा की जींद और तमिलनाडु की तिरुवरुर विधानसभा सीट पर 28 जनवरी को उपचुनाव करने की सोमवार को घोषणा की. तिरुवरुर सीट से विधायक द्रमुक के एम करुणानिधि और जींद से इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक हरीचंद मिड्ढा के निधन के कारण ये दोनों सीट रिक्त हुई थी.

31 जनवरी को मतगणना
आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, इन सीटों पर चुनाव की अधिसूचना तीन जनवरी को जारी होने के बाद 10 जनवरी तक नामांकन पत्र दायर किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 11 जनवरी को की जाएगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 14 जनवरी है. 28 जनवरी को मतदान और 31 जनवरी को मतगणना होगी. 

(इनपुट-एजेंसियां)

Trending news