प्रशांत भूषण का केजरीवाल पर हमला, बोले- गलत फैसलों का विरोध करो तो पार्टी से निकाल दिया जाता है
Advertisement

प्रशांत भूषण का केजरीवाल पर हमला, बोले- गलत फैसलों का विरोध करो तो पार्टी से निकाल दिया जाता है

प्रशांत भूषण ने इशारों-इशारों में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी में गलत फैसलों का विरोध करो तो पार्टी से निकाल दिया जाता है। अब AAP सुप्रीमो (अरविंद केजरीवाल) की मर्जी से लोकपाल को नियुक्त किया जाएगा और हटाया जाएगा।

प्रशांत भूषण का केजरीवाल पर हमला, बोले- गलत फैसलों का विरोध करो तो पार्टी से निकाल दिया जाता है

नई दिल्ली: प्रशांत भूषण ने इशारों-इशारों में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी में गलत फैसलों का विरोध करो तो पार्टी से निकाल दिया जाता है। अब AAP सुप्रीमो (अरविंद केजरीवाल) की मर्जी से लोकपाल को नियुक्त किया जाएगा और हटाया जाएगा।

प्रशांत ने कहा कि जिस पार्टी ने लोकपाल की लड़ाई लड़ी और वही आज अपने इंटरनल लोकपाल की लड़ाई को लेकर बैकफुट पर है । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी जिन कांग्रेसी विधायकों को बिका हुए कहती थी उन्हीं विधायकों को बाद में अपने साथ ले लिया।  
 
गौर हो कि कल राष्ट्रीय कार्यकारिणी से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को बाहर किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने एडमिरल (सेवानिवृत्त) एल रामदास को आंतरिक लोकपाल के पद से हटा दिया जबकि भूषण को अनुशासन समिति से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया । ‘आप’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ‘आपात’ बैठक में पार्टी ने आंतरिक लोकपाल पैनल में बदलाव करते हुए तीन नए सदस्यों को शामिल किया तथा नई अनुशासन समिति का गठन किया । नए लोकपाल पैनल में पूर्व आईपीएस अधिकारियों - एन दिलीप कुमार और राकेश सिन्हा - के अलावा शिक्षाविद एस पी वर्मा को शामिल किया गया है ।

 

Trending news