इंसाफ मिलता न देख पीड़ित ने मुख्यमंत्री के दरबार में गुहार लगाने और आत्महत्या करने की धमकी दी तब जिले के पुलिस अफसरों ने आनन-फानन में केस पंजीकृत करने के आदेश दिए.
Trending Photos
रोहतक/राज टाकिया: रोहतक के डीएसपी (विजिलेंस) नरेंद्र सिंह के खिलाफ अर्बन एस्टेट थाने में जिले में तैनात एक महिला हेड कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकत, छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप पर मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित हेड कांस्टेबल की उम्र 24 साल है. आरोपित डीएसपी नरेंद्र सिंह के अधीन सांपला और आईएमटी पुलिस स्टेशन भी हैं. अर्बन एस्टेट थाने के एसएचओ नीरज ने डीएसपी (विजिलेंस) नरेंद्र सिंह के खिलाफ विभिन धाराओं के तहत केस दर्ज होने की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा है कि जांच के लिए अलग टीम बनाई गई है. और डी एस पी को नोटिस भेज दिया गया है जांच मे शामिल होने के लिया ,जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायगा. पीड़ित हेड कांस्टेबल ने पिछले माह डीएसपी नरेंद्र सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ करने की शिकायत दी थी. उसने आरोप लगाया था कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर डीएसपी नरेंद्र सिंह ने उसे जान से मारने की धमकी दी.
आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने इस शिकायत को दबाने की कोशिश की. उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया.
इंसाफ मिलता न देख पीड़ित ने मुख्यमंत्री के दरबार में गुहार लगाने और आत्महत्या करने की धमकी दी तब जिले के पुलिस अफसरों ने आनन-फानन में केस पंजीकृत करने के आदेश दिए. गौरतलब है कि पीड़िता ने 1 जुलाई को थाने में दी गई शिकायत में कहा है कि डीएसपी ने उसके साथ ड्यूटी के दौरान छेड़छाड़ की. उसने विरोध किया तो उसे जान से मरवाने की धमकी दी.
पीड़ित हेड कांस्टेबल ने आरोप लगाया है अर्बन एस्टेट थाने की पुलिस ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की. उसने बड़े अधिकारियों को भी शिकायत दी पर किसी ने कुछ नहीं किया. वह इस बारे में थाना प्रभारी धीरज कुमार से भी मिली पर उन्होंने उसकी पीड़ा नहीं सुनी. पीड़ित महिला हेड कांस्टेबल ने बताया कि वह न्याय के लिए दर-दर भटकी.
आखिर में परेशान होकर जांच अधिकारी से मिली. उसने जांच अधिकारी से कहा, अगर केस दर्ज नहीं किया तो वह जान दे देगी. तब कहीं 26 दिन बाद डीएसपी नरेंद्र सिंह के खिलाफ छेडछाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी धीरज कुमार का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है.
मामले की जांच के लिए अलग टीम बनाई गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर अगली कारवाई होगी. वही रोहतक अर्बन स्टेट पुलिस स्टेशन मे विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया ,एसएचओ नीरज ने डीएसपी (विजिलेंस) नरेंद्र सिंह के खिलाफ विभिन धाराओं के तहत केस दर्ज होने की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा है कि जांच के लिए अलग टीम बनाई गई है.और डी एस पी को नोटिस भेज दिया गया है जांच मे शामिल होने के लिया ,जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायगा.