एक से 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद कर सकती है दिल्ली सरकार
Advertisement

एक से 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद कर सकती है दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार एक जनवरी से 15 जनवरी तक शहर के स्कूलों को बंद करने की सोच रही है। इस दौरान राजधानी में वाहनों के सम-विषम फॉर्मूले का अभ्यास किया जाना है।  

एक से 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद कर सकती है दिल्ली सरकार

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार एक जनवरी से 15 जनवरी तक शहर के स्कूलों को बंद करने की सोच रही है। इस दौरान राजधानी में वाहनों के सम-विषम फॉर्मूले का अभ्यास किया जाना है।  

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार को 1 से 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का एक प्रस्ताव मिला है और यदि जरूरत पड़ी तो सरकार स्कूलों को बंद करने की घोषणा करेगी।

सिसोदिया ने कहा कि राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के सबसे ज्यादा शिकार बच्चे हैं और सरकार स्कूलों को शामिल करते हुए सम-विषम फॉर्मूले को लेकर एक नीति बनाएगी।

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हर साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टियां होती हैं। अधिकारी ने दावा किया कि ऐसे में शिक्षा विभाग यदि एक जनवरी से 15 जनवरी तक छुट्टियों की घोषणा करता है तो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।

 

Trending news