एसडीएम की अधिकारिक कार का हुआ चालान, नहीं था वैलिड लाइसेंस
Advertisement

एसडीएम की अधिकारिक कार का हुआ चालान, नहीं था वैलिड लाइसेंस

एसडीएम की कार का पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी क्षेत्र में सुबह उस समय चालान कटा जब वह अपनी अधिकारिक कार से जा रहे थे.

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:  प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र नहीं होने की वजह से पंजाबी बाग के एसडीएम संतोष कुमार की आधिकारिक कार का मंगलवार सुबह चालान कट गया. हालांकि कुमार का आरोप है कि उन्होंने परिवहन विभाग के पांच कर्मियों को 14-15 अक्तूबर की दरम्यानी रात ड्यूटी के दौरान बेहिसाबी धन के मामले में गिरफ्तार किया था.

  1. अधिकारिक कार से जा रहे थे एसडीएम 
  2. चालक के पास नहीं था वैध लाइसेंस 
  3. अधिकारिक कार हुई जब्त 

एसडीएम की कार का पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी क्षेत्र में सुबह उस समय चालान कटा जब वह अपनी अधिकारिक कार से जा रहे थे.

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ' जब कार को रोका गया तो यह पाया गया कि चालक के पास वैध लाइसेंस नहीं था. वह वाहन के कागजात भी पेश नहीं कर पाया, जिसके बाद कार को जब्त कर लिया गया.'

Trending news