शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी, लेकिन दिल्ली चुनाव के परिणाम आते ही भीड़ हो गई गायब
Advertisement

शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी, लेकिन दिल्ली चुनाव के परिणाम आते ही भीड़ हो गई गायब

नागरिक संशोधन कानून के विरोध के 60वें दिन भी शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है. हालांकि जैसे ही चुनाव का परिणाम सामने आए वैसे वैसे यहां भीड़ कम हुई है. 

शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी, लेकिन दिल्ली चुनाव के परिणाम आते ही भीड़ हो गई गायब

नई दिल्ली: नागरिक संशोधन कानून के विरोध के 60वें दिन भी शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है. हालांकि जैसे ही चुनाव का परिणाम सामने आए वैसे वैसे यहां भीड़ कम हुई है. पिछले कुछ दिनों की बात करें तो दिन और रात की भीड़ में काफी अंतर आया है. चार और 5 फरवरी को दिन में 300 के करीब लोग थे. शाम को ये भीड़ बढ़कर 600 के करीब थी. ये भीड़ फ्लोटिंग थी. कल दिन में 150 से 200 के बीच भीड़ थी. कल शाम में 350 के बीच लोग थे. आज सुबह जामिया के गेट नंबर 7 के पास 10 से 20 लोग थे. शाहीन बाग सुबह मे 5 से 10 लोग थे. अभी शाहीन बाग में 100 से 150 के बीच लोग है. पुलिस के मुताबिक ये भीड़ शाम को बढ़ती है.

सोमवार मंगलवार बुधवार को शाम में 2000 से 3000 के बीच शुक्रवार शनिवार रविवार को 8 से 12 हज़ार के बीच एक दिन जिस दिन ये अपवाह उड़ी थी कि दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारी हटाने वाले हैं, उस दिन भीड़ 50 हज़ार से 60 हज़ार के बीच थी.

Trending news