शरजील इमाम से पूछताछ कर रही दिल्ली क्राइम ब्रांच, ये है सवालों की लिस्ट
Advertisement

शरजील इमाम से पूछताछ कर रही दिल्ली क्राइम ब्रांच, ये है सवालों की लिस्ट

क्राइम ब्रांच शरजील इमाम से उससे पूछताछ कर रही है. इसके बाद आज उसे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

शरजील इमाम से पूछताछ कर रही दिल्ली क्राइम ब्रांच, ये है सवालों की लिस्ट

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में भड़काऊ भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम को लेकर पुलिस दिल्ली पहुंच चुकी है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर रही है. इसके बाद आज उसे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि मंगलवार को जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र से शरजील को गिरफ्तार किया गया था, जहां से उसे पटना लाया गया था. 

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने तैयार की सवालों की लिस्ट-

पहला सवाल- आप 13 दिसंबर को कब और किन-किन लोगों के साथ जमिया विश्वविद्यालय के बाहर पहुंचे थे.

दूसरा सवाल- आपने जामिया पहुंचकर भड़काऊ भाषण क्यों दिया

तीसरा सवाल- आप शाहीन बाग के एक वीडियो में आप विधायक अमानतुल्लाह खान के साथ भी नजर आ रहे हैं. आपने वहां भी स्पीच दी थी, क्यों दी थी? वहां क्या करना चाह रहे थे?

चौथा सवाल- आपका शाहीन बाग प्रदर्शन शुरू करने में अहम रोल है? बावजूद यह जानते हुए की इस प्रदर्शन से सड़क जाम हो जाएगी. लोगों को परेशानी होगी. 

पांचवा सवाल- आप के साथ इस प्लानिंग में और कौन-कौन लोग शामिल थे. 

छठा सवाल- आपने अलीगढ़ में AMU में कब जाकर भड़काऊ भाषण दियाऔर कौन-कौन लोग उस वक्त आपके साथ उस प्रदर्शन को लीड कर रहे थे?

सातवां सवाल- आप पर देशद्रोह की FIR हुई है. उस पर JNU प्रशासन ने भी जवाब मांगा है.

आठवां सवाल- आप ने देश तोड़ने वाले भाषण क्यों दिए? इसकी स्क्रिप्ट तैयार करने में आपकी किन-किन लोगों ने मदद की?

नौवां सवाल- आपको CAA और NRC के बारे में ठीक से पता है क्या?

दसवां सवाल- आप के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद आप किन-किन लोगों के सम्पर्क में थे और किन-किन लोगों ने आपको छुपाने में मदद की?

11वां सवाल- आप ज्यादातर फोन कॉल व्हाट्सअप कॉल क्यों और किन-किन लोगों से कर रहे थे?

12वां सवाल- आपके PFI या RFI के दिल्ली या देश के दूसरे राज्यों में मौजूद मेंबर से मुलाकात हुई थी या नहीं? उन्हें जानते हैं या नहीं?

13वां सवाल- 13 दिसम्बर को दी गई जामिया की स्पीच के बाद 15 दिसम्बर को जमिया में जो दंगे हुए. क्या आपको लगता है जो भड़काऊ भाषण आपने दिए ये दंगे उसी से भड़के थे. अगर आपको नहीं लगता, तो ऐसा क्यों?

14वां सवाल- क्या आप 3 जनवरी से 5 जनवरी के बीच JNU में मौजूद थे?

ये वीडियो भी देखें:

Trending news