दिल्ली: राशन नहीं मिलने पर भड़का लोगों का गुस्सा, स्कूल पर किया पथराव; 2 गिरफ्तार
Advertisement

दिल्ली: राशन नहीं मिलने पर भड़का लोगों का गुस्सा, स्कूल पर किया पथराव; 2 गिरफ्तार

लोगों ने जबरन स्कूल में घुसने की कोशिश की. स्कूल गेट बंद कर दिए गए तो लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. 

दिल्ली: राशन नहीं मिलने पर भड़का लोगों का गुस्सा, स्कूल पर किया पथराव; 2 गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रेम नगर इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक स्कूल गेट पर पथराव करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोमवार 11 मई का बताया गया है. राशन बांटने के दौरान लोगों ने राशन बांटने वालों पर पथराव शुरू कर दिया था. पथराव होते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया गया. इस दौरान 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. 

बताया गया कि स्कूल में राशन आया और किस-किस को राशन दिया जाना है, वह लिस्ट अभी आनी बाकी थी. इससे पहले ही लोगों की स्कूल के आगे लंबी-लंबी लाइनें लग गईं. लोगों को समझाने की कोशिश की गई कि लिस्ट आने के बाद राशन बांटा जाएगा. फिर कुछ देर बाद जब उन्हें पता चला कि आज राशन नहीं मिलेगा तो लोगों को गुस्सा आ गया. लोगों ने जबरन स्कूल में घुसने की कोशिश की. स्कूल गेट बंद कर दिए गए तो लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर हालात पर नियंत्रण पाया. फिलहाल इस पत्थरबाजी में किसी को चोट नहीं आई. 

Trending news