कश्मीर गेट और शास्त्री पार्क के बीच सिंगल लाइन पर मेट्रो चलाई गई.
Trending Photos
नई दिल्ली (पूजा मक्कड़ और वरुण भसीन): दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन में तकनीकी खराबी के चलते मेट्रो सेवा प्रभावित हुई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को शास्त्री पार्क से कश्मीरी गेट के बीच OHE में खराबी आ गई.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुताबिक कश्मीर गेट और शास्त्री पार्क के बीच सिंगल लाइन पर मेट्रो चलाई गई. पीक आवर्स में आई इस तकनीकी खराबी की वजह से कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई. ऑफिस से घर लौट रहे लोग स्टेशनों पर मेट्रो का इंतजार करते नजर आए.
Normal service has resumed.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 16, 2019
रात 8.26 पर डीएमआरसी की ओर से किए गए ट्वीट में जानकारी दी गई कि मेट्रो सेवा फिर सामान्य रूप से शुरू हो गई है.
बता दें इससे पहले गुरुवार को मेट्रो की ब्लू लाइन पर तकनीकी खराबी की वजह से मेट्रो सेवा बाधित हुई थी. रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस होने के चलते मेट्रो में यात्रियों की संख्या अन्य दिनों से ज्यादा थी. मेट्रो सेवा बाधित होने की वजह से यात्री मेट्रो स्टेशनों पर फंसे रहे.