अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में चोरी हुए 11 मोबाइल, BJP सांसद बाबुल सुप्रियो भी बने निशाना
Advertisement
trendingNow1567221

अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में चोरी हुए 11 मोबाइल, BJP सांसद बाबुल सुप्रियो भी बने निशाना

दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतिम संस्कार को दौरान रविवार को करीब 11 लोगों के मोबाइल फोन चोरी होने की खबर है.

नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि हमने एफआईआर दर्ज की है और फोन को ट्रैकिंग पर लगाया है.

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में पूरी दिल्ली शोक संवेदना प्रकट करने पहुंची थी. लेकिन, इस दौरान एक चोर ने इस जगह को एक सुनहरे अवसर के तौर पर ले लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिवंगत अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे करीब 11 लोगों का मोबाइल फोन इस दौरान चोरी हो गया. इसमें बीजेपी के सांसद बाबुल सुप्रियो और पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजरावाला भी शामिल हैं. बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट करते हुए लिखा कि करीब 6 सांसदों के फोन चोरी हुए हैं.

 

 

दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतिम संस्कार को दौरान रविवार को करीब 11 लोगों के मोबाइल फोन चोरी होने की खबर है. वहीं, नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि हमने एफआईआर दर्ज की है और फोन को ट्रैकिंग पर लगाया है. उस वक़्त बारिश भी हो रही थी तो, एक सम्भावना ये भी है कि फोन कहीं गिरा हुआ हो लेकिन, हमने चोरी की एफआईआर दर्ज की है.

Trending news