14 से 27 नवंबर तक चले इस इस ट्रेड फेयर में चोरी के कई मामले सामने आए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान (pragati maidan) में 14 नंवबर से शुरू हुआ इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (International Trade Fair) समाप्त हो गया है. 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले इस इस ट्रेड फेयर (Trade Fair) में चोरी के कई मामले सामने आए हैं.
इस बार ट्रेड फेयर में 18 केस दर्ज किए गए हैं. इनमें से 4 FIR रेगुलर हैं जबकि 14 E-FIR चोरी की दर्ज की गई हैं. चोरी के मामलों में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
ट्रेड फेयर के डीसीपी अजय पाल तोमर ने बताया कि इस बार छेड़छाड़ ओर दूसरे अपराध को रोकने के किए प्रिवेंटिव एक्शन लेते हुए 42 लोगो को हिरासत में लिया गया.
ट्रेड फेयर में इस बार हर रोज प्रतिदिन 25-30 हजार लोग आए जबकि इसी रविवार को करीब 38 हजार लोग आए. सुरक्षा के लिए इस बार दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के कुल 1500 जवान पूरे मेले में तैनात रहे.
ट्रेड फेयर में 97 सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने लगाए जबकि दुकानदारों ने भी अपने स्टाल में सीसीटीवी कैमरे लगवाए. सबसे बड़ी बात ये की इस बार सिर्फ 6 हॉल में ही मेले का आयोजन रहा. जबकि पहले 18 हाल में मेला लगता था.