दिल्‍ली-NCR में मौसम ने बदली करवट, आंधी-तूफान के साथ बारिश
Advertisement

दिल्‍ली-NCR में मौसम ने बदली करवट, आंधी-तूफान के साथ बारिश

हल्‍की बारिश के बाद गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं.

दिल्ली के वसंत विहार में खींची गई फोटो

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में रविवार सुबह तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया था. इस बीच उत्‍तर भारत के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. दिल्ली में शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हल्‍की बारिश के बाद गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं.

  1. दिल्ली और एनसीआर के इलाके में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है
  2. बारिश के बावजूद भी तापमान में ज्यादा गिरावट आने के आसार नहीं- मौसम विभाग
  3. मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत में आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन भी हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी. इसके साथ ही तेज आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि के भी आसार हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना: इस एयरलाइंस ने कहा कि पूरे साल कटेगा सीनियर स्‍टाफ का वेतन

मौसम विभाग के अगले दो-तीन दिनों के पूर्वानुमान के मुताबिक अन्य राज्यों की बात करें तो हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में तेज आंधी तूफान के साथ बौछार देखने को मिल सकती है. उत्तराखंड और तेलंगाना में भी आंधी के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी आंधी तूफान देखने को मिल सकता है.

Trending news