IMD Weather Update: Delhi-NCR में तापमान गिरा, पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
Advertisement
trendingNow1806133

IMD Weather Update: Delhi-NCR में तापमान गिरा, पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड

मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में सर्दी (Winter) दिल्ली (Delhi) के लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. दिल्ली में तापमान (Temperature) और गिरेगा. इस बार दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ने वाली सर्दी पड़ सकती है.

फोटो साभार: PTI

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 13 दिसंबर का दिन पिछले पांच सालों में सबसे अधिक ठंडा रहा. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते दिल्ली में शीत लहर चल रही है. पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत के कई राज्य ठंड की चपेट में हैं.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली (Delhi) में पारा और गिरेगा. इस बार हड्डियां गलाने वाली सर्दी पड़ सकती है. दिल्ली (Delhi) में सोमवार को सुबह 5 बजे 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें- कफ ठीक करने का अचूक उपाय है यह फूल, जानें हमें और किन बीमारियों से बचाता है

गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को बर्फीली हवाएं चलने के कारण दिल्ली (Delhi) के न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में 3.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई थी. 13 दिसंबर का दिन पिछले पांच साल में सबसे अधिक ठंडा रहा, जिसने दिल्लीवासियों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया.

रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 11.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. आने वाले दिनों में दिल्ली में शीत लहर चलते रहने की संभावना है जिससे गलन वाली सर्दी महसूस होगी.

ये भी पढ़ें- लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए सरकार ने बनाई ये गाइडलाइंस, जानें तरीका

मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 9 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है. वहीं अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. सुबह के वक्त घना कोहरा छा सकता है हालांकि आसमान साफ रहेगा.

LIVE TV

Trending news