तुगलकाबाद में पाइप के जरिए जल आपूर्ति एक हफ्ते में: केजरीवाल
Advertisement

तुगलकाबाद में पाइप के जरिए जल आपूर्ति एक हफ्ते में: केजरीवाल

केजरीवाल ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की जिसके तहत वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पद यात्रा करेंगे .

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय लोगों को बताया कि क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है और एक हफ्ते में जल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी . अब तक क्षेत्र के लोगों को जल के लिए टैंकरों एवं अवैध बोरवेल पर निर्भर रहना पड़ता है .

केजरीवाल ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की जिसके तहत वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पद यात्रा करेंगे .

तुगलकाबाद के निवासियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि यद्यपि दिल्ली जल बोर्ड का जल टैंकर उनके पास नियमित तौर पर आता है लेकिन वह पानी सीधे अपने नल के माध्यम से चाहते हैं .

केजरीवाल ने कहा,‘पाइपलाइन बिछा दिया गया है . आपको अपने नलों में एक हफ्ते के अंदर पानी मिलेगा. अब जल टैंकरों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी .’ इलाके में सोनिया विहार जल संयंत्र के माध्यम से पानी आएगा .

मुख्यमंत्री शनिवार को देवली का दौरा किया था .

Trending news