लड़की का पीछा करने पर बीजेपी नेता के बेटे समेत दो गिरफ्तार, CM ने कहा नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी
Advertisement
trendingNow1335583

लड़की का पीछा करने पर बीजेपी नेता के बेटे समेत दो गिरफ्तार, CM ने कहा नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी

 लड़की ने शिकायत की कि कोई उसका पीछा कर रहा है. हमने उस वाहन का नंबर जारी किया और दो लड़कों को एसयूवी में बैठे पाया. इसके बाद पीसीआर कर्मियों ने उनका पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया.’

हरियाणा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बेटे समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. (फाइल फोटो)
हरियाणा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बेटे समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. (फाइल फोटो)

चंडीगढ़: हरियाणा में एक लड़की का कथित रूप से पीछा करने के आरोप में हरियाणा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बेटे समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. विकास बराला और उसके दोस्त आशीष कुमार को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. इस गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि आरोपी कोई भी बख्शा नहीं जाएगा कानून अपना काम करेगा. वहीं हरियाणा बीजेपी के प्रमुख ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं और अदालत के माध्यम से ‘‘सच’’ सामने आ जाएगा.

यह मामला तब सामने आया जब एक लड़की ने पुलिस को शनिवार रात फोन करके शिकायत की कि दो लड़के उसका पीछा कर रहे है. चंडीगढ़ पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार ने रविवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, ‘‘हमें (कार चला रही) लड़की ने शिकायत की कि कोई उसका पीछा कर रहा है. हमने उस वाहन का नंबर जारी किया और दो लड़कों को एसयूवी में बैठे पाया. इसके बाद पीसीआर कर्मियों ने उनका पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया.’’

उन्होंने बताया, ‘‘लड़की की शिकायत करने के बाद हमने विकास बराला और आशीष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.’’ उन्होंने बताया कि लड़की की शिकायत के अनुसार आरोपियों ने, ‘‘उसका वाहन दो या तीन बार रोका. उन्होंने लड़की के वाहन पर जोर से हाथ भी मारे.’’ डीएसपी ने कहा, ‘‘हमने दोनों लड़कों की मेडिकल कराया और इसमें उनके शराब पीने का पता चला.’’

Trending news

;