दिल्लीः पुलिस के हत्थे चढ़ी चलते वाहन से माल उड़ाने वाली जीजा-साले की जोड़ी, ऐसे देते थे घटनाओं को अंजाम
topStories1hindi562196

दिल्लीः पुलिस के हत्थे चढ़ी चलते वाहन से माल उड़ाने वाली जीजा-साले की जोड़ी, ऐसे देते थे घटनाओं को अंजाम

पुलिस ने बताया कि लाजपत नगर चैकिंग के दौरान शक होने पर बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों ने पुलिस को देखते ही यूटर्न लेकर वहां से भागने लगे. इस पर पुलिसने दोनों का पीछा शुरू किया और आगे जाकर दोनों को पकड़ लिया

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने स्नैचिंग और लूट की कई वारदातों को अंजाम देने वाले जीजा-साले की एक जोड़ी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर स्नैचिंग और चोरी के 21 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बाइक पर स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम दिया करते थे. दिल्ली के साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि एक मोबाइल स्नैचर लाजपत नगर में आने वाला है. जिसके बाद इलाके में पेट्रोलिंग और चैकिंग तेज की गई.


लाइव टीवी

Trending news