उबर कैब ड्राइवर करता था ऐसा काम, सुनकर उड़ जाएंगे होश, चढ़ा पुलिस के हत्थे
राहुल ने पुलिस को बताया कि वो 6 महीनों से इस धंधे को अंजाम दे रहा था.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राहुल सिंह उर्फ गुड्डू नाम के उबर कैब ड्राइवर को हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. राहुल के पास चार पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है. राहुल दिल्ली बॉर्डर से सटे इलाके नज़फगढ़, उत्तम नगर, द्वारका के बदमाशों को हथियार सप्लाई करता था. राहुल ने पुलिस को बताया कि वो 6 महीनों से इस धंधे को अंजाम दे रहा था.
राहुल अलीगढ़ का रहने वाला है. अलीगढ़ से आकर राहुल दिल्ली में उबर कैब चलाने लगा. इस दौरान उसकी जान पहचान बाहरी दिल्ली के गैंगस्टर से हुई. और फिर वो उनके डिमांड पर अलीगढ़ से हथियार लेकर सप्लाई करने लगा. 2500 से 3000 हज़ार की कीमत पर वो पिस्टल खरीदता था और दिल्ली में 6 से 7 हज़ार में बेचता था. इसके अलावा सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल को 20 से 25 हज़ार में खरीदकर 50 से 50 हज़ार में बेचने का काम करता था. राहुल से पूछताछ के बाद हथियार तस्करी के मास्टर माइंड की तलाश में छापेमारी कर रही है.