Uber की कैब और बाइक पर सफर करने वालों का होगा 5 लाख का बीमा
Advertisement

Uber की कैब और बाइक पर सफर करने वालों का होगा 5 लाख का बीमा

अमेरिकी राइड हैलिंग कंपनी उबर (Uber) ने राइडर की सुरक्षा के लिए अपने ऐप पर फ्री इश्योरेंस देने की सहूलियत लांच की है. हर राइडर को 50 हज़ार का OPD कवर और 2 लाख का हॉस्पिटल कवर और 5 लाख का एक्सीडेंटल डेथ कवर मिलेगा. 

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उबर की सकरात्मक पहल.

नई दिल्ली: अमेरिकी राइड हैलिंग कंपनी उबर (Uber) ने राइडर की सुरक्षा के लिए अपने ऐप पर फ्री इश्योरेंस देने की सहूलियत लांच की है. हर राइडर को 50 हज़ार का OPD कवर और 2 लाख का हॉस्पिटल कवर और 5 लाख का एक्सीडेंटल डेथ कवर मिलेगा. इस संबंध में उबर इंडिया (ऑपरेशन राइड्स) के प्रमुख पवन वैश ने विस्तृत से जानकारी दी.

  • हर उबर (Uber) राइडर को फ्री एक्सीडेंट इंश्योरेंस दे रहे हैं.
  • ये इंश्योरेंस 2 व्हीलर, 3 व्हीलर और गाड़ी पर है.
  • 5 लाख की एक्सिडेंटल डेथ कवर और अस्पताल में भर्ती होने पर 2 लाख का कवर दे रहे हैं. OPD पर 50 हज़ार का कवर दे रहे हैं, जो कैशलेस है.
  • इस प्रोग्राम के तहत कंपनी अस्पताल में भर्ती होने के लिए यात्री को 2 लाख रुपए तक का कवर और 50 हजार रुपए तक का आउटपेशेंट कवर प्रदान करेगी. इसके लिए ग्राहकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
  • राइड शुरू होने से लेकर राइड खत्म होने तक बीमा मान्य होगा.
  • इंश्योरेंस के लिए Bharti Axa और Tata AIG के साथ टाईअप किया है.
  • हर राइड में ये ऑटोमैटिक लागू होगा.
  • आने वाले समय मे राइडर्स को और सुविधा देंगे.
  • सरकार का शेयर्ड मोबिल्टी का कदम अच्छा है.
  • EV को ज़रूर अपने प्लेटफार्म पर लाएंगे.
  • EV अभी ज़्यादातर 2व्हीलर और 3 व्हीलर पर लाएंगे.

Trending news