एम्स ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'सोमवार रात लड़की को लखनऊ से एम्स लाया गया। वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है।'
Trending Photos
नई दिल्ली: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ट्रॉमा सेंटर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उसके इलाज में जुटी हुई है। एम्स ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'सोमवार रात लड़की को लखनऊ से एम्स लाया गया। वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है।"
बयान में कहा गया है कि पीड़िता के वकील महेंद्र सिंह को भी मंगलवार दोपहर यहां भर्ती कराया गया। उनकी हालत भी बेहद गंभीर है। बयान में बताया गया है, 'उन्हें दिमाग में कई गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा उन्हें कई फ्रैक्चर हैं। वर्तमान में उनकी हालत गंभीर है, वह बेहोश हैं और एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।'
सीबीआई की टीम पहुंची आरोपी विधायक के घर
वहीं सीबीआई की 4 सदस्यों की टीम मंगलवार को उन्नाव पहुंची. सीबीआई टीम ने आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के आवास की जांच की. आरोपी विधायक के आवास पर सीबीआई टीम ने दस्तावेज खंगाले.