SC का आदेश, उन्‍नाव रेप पीड़िता को इलाज के लिए लखनऊ से एयरलिफ्ट कर दिल्‍ली एम्‍स लाया जाए
Advertisement
trendingNow1559147

SC का आदेश, उन्‍नाव रेप पीड़िता को इलाज के लिए लखनऊ से एयरलिफ्ट कर दिल्‍ली एम्‍स लाया जाए

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उन्‍नाव रेप पीडि़ता और उनके वकील की हालत नाजुक मगर स्थिर है.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : उन्‍नाव रेप केस की पीडि़ता का इलाज अब दिल्‍ली के एम्‍स में होगा. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि उन्‍नाव रेप पीडि़ता को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर से विमान के जरिये दिल्‍ली के एम्‍स लाया जाए.

वहीं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उन्‍नाव रेप पीडि़ता और उनके वकील की हालत नाजुक मगर स्थिर है. रेप पीडि़ता का स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है. वहीं वकील बिना वेंटिलेटर की मदद से सांस ले रहा है लेकिन अभी गहरे कोमा में है. 

देखें LIVE TV

बता दें कि रायबरेली जाते हुए पीडि़ता की कार का ट्रक के साथ एक्‍सीडेंट हुआ था. इसमें दोनों पीडि़ता और वकील गंभीर रूप से घायल हुए थे. साथ ही पीडि़ता के रिश्‍तेदारों की मौत हुई थी. पीडि़ता और उनके व‍कील को इलाज के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

Trending news