दुष्कर्म पीड़िता व उसके वकील को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस सप्ताह लखनऊ से एयर लिफ्ट करके दिल्ली लाया गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसे एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. दुष्कर्म पीड़िता का एम्स के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. अस्पताल के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
मीडिया व प्रोटोकॉल डिविजन की चेयरपर्सन डॉ. (प्रोफेसर) आरती विज ने कहा, 'पीड़िता के वकील की हालत गंभीर है और वह बेहोशी का हालत में है. उसे एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. मरीजों का इलाज चिकित्सकों की एक मल्टीडिस्प्लेनरी टीम के तहत चल रहा है. इन चिकित्सकों में क्रिटिकल केयर, आर्थोपेडिक्स, ट्रॉमा सर्जरी व पल्मोनरी मेडिसीन के चिकित्सक हैं.'
दुष्कर्म पीड़िता व उसके वकील को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस सप्ताह लखनऊ से एयर लिफ्ट करके दिल्ली लाया गया.