Video: रोडवेज बस में लटके हुए छात्र खोल रहे हैं हरियाणा ट्रांसपोर्ट सुविधाओं की पोल
Advertisement
trendingNow1566383

Video: रोडवेज बस में लटके हुए छात्र खोल रहे हैं हरियाणा ट्रांसपोर्ट सुविधाओं की पोल

हरियाणा में पहले भी हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रदेश सरकार हादसों से कोई सबक नहीं लेती. वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे बस के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर शीशों पर भी स्टूडेंट्स लटके हुए हैं. 

Video: रोडवेज बस में लटके हुए छात्र खोल रहे हैं हरियाणा ट्रांसपोर्ट सुविधाओं की पोल

हिसार: हरियाणा में प्रदेश सरकार भले ही बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधाएं मुहैया करवाने का कितना ही दावा क्यों ना करती हो, लेकिन हिसार जिला में बनाया गया हरियाणा रोडवेज की बस का एक वीडियो सरकार के तमाम दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो हिसार डिपो की बस का है. बताया जा रहा है, हिसार से बुगाना-सुलखनी रूट पर चलने वाली रोडवेज की बस में रोजाना सफर कर हिसार शिक्षण संस्थान पहुंचने वाले स्टूडेंट्स ऐसे ही जान हथेली पर लेकर सफर करते है. 

हरियाणा में पहले भी हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रदेश सरकार हादसों से कोई सबक नहीं लेती. वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे बस के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर शीशों पर भी स्टूडेंट्स लटके हुए हैं. 

Trending news