खतरे के निशान से ऊपर पहुंची यमुना, 207 मीटर तक बढ़ सकता है जलस्तर, रेलवे ब्रिज बंद
Advertisement
trendingNow1565001

खतरे के निशान से ऊपर पहुंची यमुना, 207 मीटर तक बढ़ सकता है जलस्तर, रेलवे ब्रिज बंद

बाटला हाउस, ओल्ड उस्मानपुर जैसे यमुना के किनारे पर बसे इलाके बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं.

आपातकालीन स्थिति के लिए प्रशासन ने 011-22051234 नंबर जारी किया है.

नई दिल्ली: दिल्ली में य़मुना नदी का जलस्तर लगातर बढ़ रहा है. वर्तमान में यमुना का जलस्तर मंगलवार रात नौ बजे तक 206.40 मीटर के करीब पहुंच गया है. अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली रेलवे ब्रिज (पुराना लोहे का पुल) पर बुधवार को जलस्तर बढ़कर 207.08 मीटर तक पहुंच सकता है. लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए दिल्ली और शाहदरा के बीच स्थित यमुना ब्रिज पर ट्रेनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. बताया जा रहा है कि अब सभी ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाएंगी. 

वहीं, बाटला हाउस, ओल्ड उस्मानपुर जैसे यमुना के किनारे पर बसे इलाके बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं. अब तक 21000 लोगों को राहत शिविरों तक पहुंचा दिया गया है. 12 ड्रोन कैमरों की मदद से बाढ़ की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से रविवार को पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इसके बाद से ही दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है. यमुना का जलस्तर बढ़ने पर पूर्वी जिला प्रशासन ने खादर इलाकों को खाली कराने काम शुरू कर दिया है. आपातकालीन स्थिति के लिए प्रशासन ने 011-22051234 नंबर जारी किया है.

Trending news