घर आए दोस्तों को नहीं खिलाती थी खाना, ना रखती थी करवाचौथ का व्रत, पति ने दिया तलाक
topStories1hindi608066

घर आए दोस्तों को नहीं खिलाती थी खाना, ना रखती थी करवाचौथ का व्रत, पति ने दिया तलाक

पति के परिवार के साथ दिवाली जैसे त्योहार भी नहीं मनाती थी.

घर आए दोस्तों को नहीं खिलाती थी खाना, ना रखती थी करवाचौथ का व्रत, पति ने दिया तलाक

चंडीगढ़: झज्जर (Jhajjar) की एक पत्नी द्वारा शादी के बाद पति के खिलाफ झूठी पुलिस कंप्लेंट किए जाने को फैमिली कोर्ट ने क्रुअल्टी माना और पति के फेवर में तलाक (Divorce) की डिक्री पारित की. पत्नी की ओर से पंजाब एंड हरियाणा (Haryana) हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर इस फैसले को चुनौती दी गई. हाई कोर्ट ने पत्नी की ओर से दाखिल अर्जी को खारिज करते हुए फैमिली कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है. 


लाइव टीवी

Trending news