येदियुरप्पा बोले, 'कांग्रेस-JDS सरकार के खुद गिरने का इंतजार करेगी BJP'
Advertisement

येदियुरप्पा बोले, 'कांग्रेस-JDS सरकार के खुद गिरने का इंतजार करेगी BJP'

 येदियुरप्पा ने राज्य सरकार पर ‘भ्रम का वातावरण’ बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि या तो सरकार सुचारू रूप से कार्य करे अथवा ’त्यागपत्र दे एवं घर जाए.’

बीजेपी की कर्नाटक इकाई के प्रदेशाध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)

बेंगलुरु: बीजेपी की कर्नाटक इकाई के प्रदेशाध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी, कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस सरकार के स्वयं के अंतर्विरोधों से गिरने की प्रतीक्षा करेगी.

उन्होंने राज्य सरकार पर ‘भ्रम का वातावरण’ बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि या तो सरकार सुचारू रूप से कार्य करे अथवा ’त्यागपत्र दे एवं घर जाए.’

'हम प्रतीक्षा करने के लिए तैयार हैं'
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,‘हमें ऐसा नही लगता कि हमें चुनाव के लिए जाना पड़ेगा . यह निश्चित है कि वे (कांग्रेस व जदएस) एक दूसरे से लड़ते हुए जाएंगे. हमें प्रतीक्षा करनी होगी. हमारे पास 105 (विधायक) हैं. हम प्रतीक्षा करने के लिए तैयार हैं.’

उन्होंने कहा,‘हमारे विधायक भी यह महसूस करते हैं कि यह सरकार अंदरूनी लड़ाई के कारण गिर जाएगी और हमें प्रतीक्षा करनी चाहिए. विधानसभा भंग करने अथवा कुछ और के बारे में बात करने की आवश्यकता नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (कांग्रेस-जदएस) सुचारू रूप से काम करना चाहिये अन्यथा इस्तीफा दें और घर जाएं.’

गौरतलब है कि बीजेपी को राज्य की 28 लोकसभा सीटों पर से 25 पर सफलता मिली है और एक निर्दलीय उम्मीदवार उसके समर्थन से विजयी हुआ है. कांग्रेस एवं जदएस को केवल एक-एक सीट जीतने में सफलता मिली है. 

Trending news