Yo! Bags ने दमदार फीचर्स के साथ पेश किए बैग, बेहद कम कीमत पर हैं उपलब्ध
Advertisement

Yo! Bags ने दमदार फीचर्स के साथ पेश किए बैग, बेहद कम कीमत पर हैं उपलब्ध

ऑनलाइन रिटेल में Yo! Bags ने रखा कदम, बीस हजार बैग बेचने का है लक्ष्य

अमेज़न पर सस्ते दामों पर बेहतरीन Yo! Bags उपलब्ध हैं.

नई दिल्ली:  दिल्ली में 15 सालों से बैग निर्माता कंपनी Yo! Bags ने हाल ही में ऑनलाइन रिटेल में कदम रखा है. कंपनी का दावा है कि बीते छह महीनों में तीस लाख से अधिक रुपये की सेल कर चुकी है. कंपनी ऑनलाइन रिटेल में अमेजन के जरिए बैग बेच रही है. कंपनी ग्राहकों को कम कीमत पर ट्रैकिंग और​ जिम बैग उपलब्ध कराती है. कंपनी ने बताया कि बीते छह महीनों के भीतर उसने पांच हजार से अधिक बैग बेचे हैं. कंपनी ने इस साल 20 हजार बैग बेचने का लक्ष्य रखा है.

कंपनी ने कहा, 'हम इस साल Flipkart, Myntra और koovs डॉट कॉम की तरफ रुख करने की योजना बना रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि कम कीमत पर ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बैग उपलब्ध कराएं.'

कंपनी ने आगे कहा कि हाइकिंग बैग 799 से लेकर 1299 रुपये तक, जिम बैग 349 से 649 रुपये तक उपलब्ध है. बता दें कि यो बैग में रेन कवर, शू पॉकेट, लैपटॉप पॉकेट, की होल्डर, कार्ड होल्डर और सिक्योरिटी पॉकेट जैसे विभिन्न फीचर्स उपलब्ध हैं.

 

Trending news