अदालत ने सरकार का बदला फैसला, पाकिस्तानी महिला को भारत में रहने की दी अनुमति
Advertisement

अदालत ने सरकार का बदला फैसला, पाकिस्तानी महिला को भारत में रहने की दी अनुमति

अदालत ने सरकार के रुख को पलटते हुए कहा कि फैसला विपरीत सुरक्षा रिपोर्टों के आधार पर लिया गया. 

.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय से विवाहित और वर्ष 2005 से ही भारत में रह रही एक पाकिस्तानी महिला को मंगलवार को देश में रहने की अनुमति दे दी, जबकि सरकार का आदेश उसे देश छोड़ने को कहता है. पाकिस्तानी महिला ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देश छोड़ने को कहे जाने के बाद अदालत में याचिका दायर की थी. मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति ए.जे. भंभानी की खंडपीठ ने कहा कि सरकार ने देश-निकाला का आदेश देते समय प्रक्रिया का पालन नहीं किया.

अदालत ने कहा कि नागरिकता के लिए महिला द्वारा दिए गए आवेदन पर विचार किया जाएगा. अदालत ने सरकार के रुख को पलटते हुए कहा कि फैसला विपरीत सुरक्षा रिपोर्टों के आधार पर लिया गया. खुफिया जानकारियों सहित जो तथ्य उसके समक्ष पेश किए गए हैं, वे इस महिला के खिलाफ ऐसा कदम उठाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.

अदालत की एकल पीठ ने हालांकि इसी साल 28 फरवरी को महिला के खिलाफ विपरीत सुरक्षा रिपोर्टों पर गौर करते हुए उसे दो हफ्ते के अंदर देश छोड़ने का निर्देश दिया था.

Trending news