दिल्ली: मौलाना साद के बेटे से क्राइम ब्रांच ने 2 घंटे तक की पूछताछ, मरकज के ओहदेदारों के साथ करता था मीटिंग
Advertisement

दिल्ली: मौलाना साद के बेटे से क्राइम ब्रांच ने 2 घंटे तक की पूछताछ, मरकज के ओहदेदारों के साथ करता था मीटिंग

निजामुद्दीन मरकज मामले (Nizamuddin Markaz Case) के आरोपी मौलाना साद के बीच वाले बेटे से पूछताछ की गई है. क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को मौलाना साद के बीच वाले बेटे को क्राइम ब्रांच के दफ्तर में बुलाया और 2 घंटे तक पूछताछ की.

मौलाना साद (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज मामले (Nizamuddin Markaz Case) के आरोपी मौलाना साद के बीच वाले बेटे से पूछताछ की गई है.

  1. मौलाना साद के बेटे से क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ
  2. मकरज के 20 कर्मचारियों के बारे में मांगी जानकारी
  3. ये कर्मचारी आने-जाने वाले लोगों की करते थे व्यवस्था

क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को मौलाना साद के बीच वाले बेटे को क्राइम ब्रांच के दफ्तर में बुलाया और 2 घंटे तक पूछताछ की. साद का ये बेटा मुख्यालय की गतिविधियों में ज्यादा सक्रिय है और मरकज के ओहदेदारों के साथ मीटिंग भी ये ही करता था.

पुलिस ने साद के बेटे से खासतौर से मरकज में आने-जाने वालों की व्यवस्था करने वाले 20 कर्मियों के बारे में पूछताछ की है. मकरज के 20 ऐसे कर्मचारी हैं जो यहां आने-जाने वाले जमातियों की व्यवस्था से जुड़े हैं और ये सभी केस दर्ज होने के बाद से ही गायब हैं.

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना ने मचाया कोहराम, बीते 24 घंटे में 2958 नए मामले और 126 लोगों की मौत

इन 20 लोगों के बारे में क्राइम ब्रांच को मरकज आने वाले विदेशी जमातियों के रहने-खाने से लेकर आने-जाने की  जिम्मेदारी संभालने वाले ट्रैवेल एजेंट से पूछताछ में जानकारी मिली थी.

इन 20 लोगों के मोबाइल फोन से लेकर ईमेल आईडी को भी सर्विलांस पर लगाकर महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस ने हासिल की है. 

ये भी देखें- 

Trending news