नई दिल्ली: रंगों का त्योहार होली (Holi) नजदीक है. ऐसे में अगर आप भी होली के दिन दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. DMRC ने शनिवार को नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें होली पर मेट्रो टाइमिंग (Metro Timing on Holi) की जानकारी दी गई है. 


होली पर 2:30 बजे के बाद चलेगी मेट्रो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने शनिवार को यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसमें कहा गया है कि होली (29 मार्च 2021) के दिन, दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित मेट्रो सेवाएं दोपहर 2:30 बजे तक उपलब्ध नहीं होंगी.' 



कोरोना नियमों के उल्लंघन पर कटेगा चालान


इतना ही नहीं, अब यात्रीगण मेट्रो में सफर के दौरान कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी नहीं कर सकेंगे. क्योंकि ऐसा करने पर DMRC द्वारा यात्रियों का चालान काटा जा रहा है. दिल्ली मेट्रो के फ्लाइंग स्क्वायड ने शुक्रवार को ठीक से मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं करने पर करीब 758 यात्रियों का चालान किया है. जबकि गुरुवार को नियमों का पालन नहीं करने पर 318 यात्रियों का चालान किया गया था.



LIVE TV