Air Quality: गैस चैंबर बना दिल्ली-NCR, जहर से कम नहीं आबोहवा; लोगों का हुआ ऐसा हाल
Advertisement
trendingNow11416556

Air Quality: गैस चैंबर बना दिल्ली-NCR, जहर से कम नहीं आबोहवा; लोगों का हुआ ऐसा हाल

Delhi AQI Update: दिल्ली (Delhi) का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पिछले कई दिनों से बहुत खराब (Very Poor) श्रेणी में बना हुआ है. एक्यूआई बढ़ने से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में हवा का स्तर बहुत खराब.

Air Quality Index In Delhi: दिल्ली (Delhi) में हवा का स्तर बहुत खराब (Very Poor) श्रेणी में बना हुआ है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, आज (रविवार को) दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) बढ़कर 350 पर पहुंच गया है. प्रदूषण (Pollution) की वजह से आसमान में धुंध छाई हुई है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सांस और दिल की बीमारी से पीड़ित लोगों को ज्यादा दिक्कत हो रही है. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) पहले ही चेतावनी दे चुका था कि दिवाली के एक हफ्ते बाद तक हवा का स्तर बहुत खराब श्रेणी में बना रहेगा.

‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की कगार पर एयर क्वालिटी

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में धुंध की परत छाने और प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के बीच एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की कगार पर है. दिल्ली में 24 घंटों का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स शनिवार शाम को 4 बजे 397 था जो जनवरी के बाद से सबसे खराब स्तर है. इसके पहले दिल्ली का एक्यूआई सोमवार को दिवाली वाले दिन 312, मंगलवार को 302, बुधवार को 271 और गुरुवार को 354 था.

हवा का स्तर सुधारने के लिए उठाए गए कदम

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ते हवा के स्तर को देखते हुए एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के तहत उपायों को लागू करने का निर्णय लिया है. ग्रैप के तीसरे चरण के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, स्वास्थ्य सेवा, रेलवे, हवाई अड्डों, मेट्रो रेल, अंतरराज्यीय बस टर्मिनस, राजमार्ग, सड़कों, फ्लाईओवर, बिजली पारेषण, पाइपलाइनों से संबंधित जरूरी प्रोजेक्ट और सेवाओं को छोड़कर, सभी निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर बैन है. इसके अलावा खनन गतिविधियों की अनुमति भी नहीं है.

बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स को चार श्रेणियों में बांटा गया है. 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news