Coldwave Alert: इस दिन से जोर पकड़ेगी सर्दी, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार; IMD ने दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow12547493

Coldwave Alert: इस दिन से जोर पकड़ेगी सर्दी, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार; IMD ने दी चेतावनी

Coldwave Alert: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद अब उत्तर भारत में अगले 4 दिनों में तापमान में बड़े पैमाने पर गिरावट की आशंका है.

Coldwave Alert: इस दिन से जोर पकड़ेगी सर्दी, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार; IMD ने दी चेतावनी

Delhi-NCR Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिसंबर का पहला सप्ताह बीतने के साथ ही सर्दी जोर पकड़ने लगी है और ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद अब उत्तर भारत में अगले 4 दिनों में तापमान में बड़े पैमाने पर गिरावट की आशंका है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को 8 दिसंबर के बाद कड़ाके की सर्दी के लिए तैयार रहना होगा.

6 डिग्री तक गिर सकता है दिल्ली का तापमान

सुबह और शाम को ठंडी हवाएं चलने से सर्दी का अहसास अब पहले के मुकाबले ज्यादा होने लगा है. हालांकि, दिन में मौसम साफ रह रहा है और धूप खिल रही है, जिससे लोगों को राहत है. दिल्ली में शुक्रवार को भी रात का तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले गुरुवार को भी न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सिसय दर्ज किया गया था, जो कि इस सीजन का सबसे कम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की आशंका है और तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता अब भी 'खराब'

दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को भी 'खराब' श्रेणी में रही और पूर्वानुमानों के अनुसार वीकेंड में भी ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है. दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम चार बजे 197 दर्ज किया गया, जो गुरुवार के 165 की तुलना में थोड़ा अधिक है.  विशेषज्ञों ने कहा है कि वीकेंड के बाद दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब हो सकती है, वायु की दिशा और गति में बदलाव के कारण यह 'खराब' श्रेणी में पहुंच सकती है. दिल्ली में शनिवार (7 दिसंबर) को सुबह 7 बजे एक्यूआई 215 दर्ज किया गया, जो पिछले 2 दिनों के मुकाबले ज्यादा है.

राजस्थान में अगले हफ्ते शीतलहर चलने की संभावना

राजस्थान में अगले हफ्ते सर्दी जोर पकड़ सकती है और इस दौरान राज्य के उत्तरी भागों ‘शेखावाटी इलाके’ में कहीं-कहीं शीतलहर चलने का अनुमान है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आगामी सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. साथ ही 10-12 दिसंबर को शेखावाटी इलाके में न्यूनतम तापमान तीन से छह डिग्री सेल्सियस के बीच रहने और कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है. हालांकि, राज्य में कहीं भी घना कोहरा छाने की अभी कोई संभावना नहीं है. वहीं बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम कुल मिलाकर शुष्क रहा. बीती रात सबसे कम तापमान संगरिया (हनमानगढ़) में 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

कश्मीर घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ा

कश्मीर में शुक्रवार को ठंड बढ़ गई और यहां न्यूनतम तापमान के शून्य से कई डिग्री कम हो जाने के कारण घाटी के अधिकांश इलाकों में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि शुष्क मौसम के कारण कश्मीर में रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों के अनुसार इस मौसम में तापमान सामान्य से 1.2 से 3.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है और यह पिछली रात से भी दो डिग्री नीचे है. काजीगुंड में भी न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और यह इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार तक मौसम के सामान्य तौर पर शुष्क रहने तथा रात के तापमान में और गिरावट होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news